डेनवर एयरपोर्ट पर विमान में लगी भयंकर आग, 172 यात्री थे सवार

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. विमान में 172 यात्री सवार थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान के चारों ओर धुआं निकलता दिखाई दिया, जिससे लग रहा था कि आग बहुत भयंकर थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें आग लग गई. विमान में 172 यात्री सवार थे. राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. जब यह विमान आग से घिरा था, तब वह एयरपोर्ट के गेट नंबर C38 पर खड़ा था.

आग पर पाया गया काबू

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान के चारों ओर धुआं निकलता दिखाई दे रहा था, जो इस बात का संकेत था कि आग बहुत भयंकर थी. हालांकि, विमान के चालक दल ने जल्दी ही आग पर काबू पा लिया. यह विमान बोइंग 737-800 मॉडल का था.

यह विमान कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाला था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण इसे डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ मोड़ा गया.

इंजन में तकनीकी खराबी

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि सुरक्षित लैंडिंग के बाद फ्लाइट 1006 गेट तक पहुंची, लेकिन फिर इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इस विमान में 172 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया और उन्हें टर्मिनल पर भेज दिया गया.

calender
14 March 2025, 08:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो