डेनवर एयरपोर्ट पर विमान में लगी भयंकर आग, 172 यात्री थे सवार
अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. विमान में 172 यात्री सवार थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान के चारों ओर धुआं निकलता दिखाई दिया, जिससे लग रहा था कि आग बहुत भयंकर थी.

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें आग लग गई. विमान में 172 यात्री सवार थे. राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. जब यह विमान आग से घिरा था, तब वह एयरपोर्ट के गेट नंबर C38 पर खड़ा था.
आग पर पाया गया काबू
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान के चारों ओर धुआं निकलता दिखाई दे रहा था, जो इस बात का संकेत था कि आग बहुत भयंकर थी. हालांकि, विमान के चालक दल ने जल्दी ही आग पर काबू पा लिया. यह विमान बोइंग 737-800 मॉडल का था.
❗️ Initial reports indicate no injuries from AA plane that caught fire https://t.co/fYC1UXnFYr pic.twitter.com/FTlUofXIur
— RT (@RT_com) March 14, 2025
यह विमान कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाला था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण इसे डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ मोड़ा गया.
इंजन में तकनीकी खराबी
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि सुरक्षित लैंडिंग के बाद फ्लाइट 1006 गेट तक पहुंची, लेकिन फिर इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इस विमान में 172 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया और उन्हें टर्मिनल पर भेज दिया गया.