अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी है. आग लॉस एंजिल्स शहर के करीब पहुंच गई है. शहर के पैसिफिक पैलिसेड्स में जंगलों में फैलती आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसकी वजह से हजारों लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं इस भीषण आग में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, वही कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज हवाओं के कारण आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हवा के कारण आग और तेजी से फैल रही है. बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना सबसे पहले मंगलवार (7 जनवरी) को सामने आई थी, जो तब से लेकर अब तक तेजी से फैल रही है.
सेलिब्रिटीज के घर भी खतरे में
आग ने सबसे ज्यादा पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में नुकसान पहुंचाया है. यहां आग ने 5 हजार एकड़ से ज्यादा जगह को अपनी चपेट में ले लिया है. यह इलाका लॉस एंजिल्स के पूर्व में सांता मोनिका और मालिबू के समुद्र तटीय शहरों के बीच स्थित है. यहां पर कई फिल्म, टेलीविजन और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सितारों का घर है. लॉस एंजिल्स काउंटी के फायर चीफ एंथनी मार्रोन के मुताबिक अब तक आग के कारण एक हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं.
आग का तीन तरफा अटैक
लॉस एंजिल्स के ही एक दूसरे इलाके पासाडेना के पास अल्ताडेना में करीब 2 हजार एकड़ से ज्यादा इलाके में आग फैल गई है. यहां पर ही 5 लोगों की मौत हुई है. लॉस एंजिल्स के उत्तर-पश्चिम में सैन फर्नांडो घाटी के सिलमार में आग 500 एकड़ से ज़्यादा इलाके में फैल गई है. इन सभी इलाकों में आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा है. फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने बताया कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आग लगने के कारण इलाके में धुआं-धुआं हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.
हेलिकॉप्टर की ली जा रही मदद
आग लगने की घटना पर वाइट हाउस की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन आग से निपटने के लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम, लॉस एंजिल्स के मेयर बास और कई टीमों के संपर्क में हैं. बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए 5 यूएस वन सेवा के बड़े एयर टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और टैंकर भिजवाए गए हैं, जो रास्ते में हैं. 10 अग्निशमन हेलिकॉप्टर्स की मदद ली जा रही है.
आग पर राजनीति शुरू
आग से हुई इस भारी तबाही पर व्हाइट हाउस ने बयान जारी करके कहा है कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम, लॉस एंजिल्स के मेयर बास और कई टीमों के संपर्क में हैं. वे आग बुझाने के इंतजामों पर नजर रखे हैं. आग बुझाने के लिए 5 यूएस वन सेवा के बड़े एयर टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और टैंकर भिजवाए गए हैं, जो रास्ते में हैं. साथ ही 10 अग्निशमन हेलिकॉप्टर्स की मदद ली जा रही है.
इस बीच आग पर राजनीति शुरू हो गई है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि लॉस एंजिल्स में लगी आग डॉलर के हिसाब से अमेरिका के इतिहास की सबसे भयानक आग मानी जा सकती है. मुझे संदेह है कि क्या बीमा कंपनियों के पास इस आपदा के लिए भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसा भी होगा. इसे बाइडने की घोर अक्षमता और कुप्रबंधन का प्रतीक बनने दिया जा रहा है. First Updated : Thursday, 09 January 2025