अमेरिका में पालतू पिटबुल ने 7 महीने की बच्ची को मार डाला, मां-बाप ने साझा किया दिल का हाल

एक सात महीने की मासूम बच्ची पर पारिवारिक पिटबुल के जानलेवा हमले के बाद शोक में डूबे उसके माता-पिता ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बेटी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही इस त्रासदी पर गहरा दुख व सदमा जताया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ओहियो के कोलंबस शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सात महीने की मासूम बच्ची एलिज़ा टर्नर की मौत परिवार के पालतू पिटबुल कुत्ते के हमले में हो गई. यह हादसा अचानक हुआ और पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल गया. बच्ची की माँ मैकेंज़ी कोपले ने इस त्रासदी पर सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दुख ज़ाहिर किया. उन्होंने लिखा कि वह समझ नहीं पा रहीं कि ऐसा क्यों और कैसे हो गया. साथ ही उन्होंने एलिज़ा की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह उन्हीं कुत्तों के साथ खेलती नजर आ रही है.

एलिज़ा के पिता साझा किया दिल का हाल 

एलिज़ा के पिता कैमरन टर्नर ने भी सोशल मीडिया पर अपने दिल का हाल साझा करते हुए कहा कि जीवन में कभी-कभी बहुत अन्याय होता है और वह अपनी बेटी के बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते.

फ्रैंकलिन काउंटी के कोरोनर कार्यालय ने एलिज़ा की पहचान की पुष्टि की. स्थानीय पुलिस अधिकारी सार्जेंट जेम्स फूक्वा ने मीडिया को बताया कि यह हादसा साउथ चैंपियन एवेन्यू पर स्थित घर में हुआ, जहां बच्ची को पारिवारिक कुत्ते ने काट लिया. उन्होंने इसे एक अचानक हुई दुखद घटना बताया, जो बहुत तेजी से नियंत्रण से बाहर हो गई. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से जुड़े हर व्यक्ति पर इसका गहरा असर पड़ा है, खासकर क्योंकि अधिकतर पुलिसकर्मी भी माता-पिता हैं और इस पीड़ा की कल्पना कर सकते हैं.

निगरानी में तीन कुत्तों  

फ्रैंकलिन काउंटी एनिमल कंट्रोल ने जांच के दौरान सभी तीन कुत्तों को अपनी निगरानी में ले लिया है और पूछताछ के बाद उनके भविष्य को लेकर फैसला किया जाएगा. एलिज़ा को उनके मृत्युलेख में एक उज्ज्वल और खुशमिजाज़ बच्ची के रूप में याद किया गया, जो अपने मासूम चेहरे और प्यारी मुस्कान से सबके दिलों में जगह बना चुकी थी. उसकी मौजूदगी ने अपने परिवार को जीवन में गहराई और उद्देश्य दिया.

calender
13 April 2025, 08:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag