गंदे कंडोम और मरे कॉकरोच का डर दिखाकर छात्र ने 63 होटलों को लगाया चूना, ऐसे खुली पोल

चीन के एक शख्स ने 63 होटलों को चूना लगाया. दरअसल, इस स्टूडेंट ने होटल में कमरे में मरे हुए कॉकरोच, गंदे कंडोम और बालों के गुच्छे का इस्तेमाल कर होटलों को ठगा.

calender

ठग तो बहुत देखे होंगे, लेकिन ठगने के मामले में चीन का यह शख्स दुनिया में सबसे आगे निकल गया है. इस चाइनीज ठग के तरीके ने लोगों का दिमाग घुमा कर रख दिया है. दरअसल, इस चाइनीज शख्स ने अपने शातिर दिमाग से कई होटलों को बड़ी सफाई से चूना लगाया. यह एक चीनी छात्र है, जो 300 होटल का दौरा कर इनमें से 63 होटलों को चूना लगा चुका है. महज 21 साल के इस छात्र ने पहले तो अपनी यूनिवर्सिटी की फीस से यात्रा की और फिर जब इसके पास पैसे नहीं बचे, तो इसने होटल में ठहरने का नया तरीका निकाला. दरअसल, इस स्टूडेंट ने होटल में कमरे में मरे हुए कॉकरोच, गंदे कंडोम और बालों के गुच्छे का इस्तेमाल कर होटलों को ठगा.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, 21 वर्षीय जियांग नाम का युवक होटलों में चेक इन करता था. फिर कमरे में मरे कॉक्रोच, टूटे बाल और गंदे कंडोम को जगह-जगह फैला देता था.  फिर वह होटल की साफ-सफाई की बुरी स्थिति की शिकायत करता था और इस मौके का इस्तेमाल करके होटल प्रबंधन से पैसे ठगता था और मुफ्त में वहां ठहरता था.

ऐसे लगाता था होटलों को चूना

झेजियांग के लिनहाई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 महीनों के दौरान जियांग अक्सर होटलों में रुका, कभी-कभी एक ही दिन में तीन या चार अलग-अलग होटलों में चेक-इन किया. वह छोटी-मोटी खामियों का फायदा उठाता था या कीड़े-मकौड़े, कंडोम और बाल को कमरे में प्लांट  कर होटलों की शिकायत करता था या  फिर ऑनलाइन एक्सपोज करने की धमकी देता था.वहीं, इसी के दम पर वह इन होटलों में फ्री ठहरा और ऊपर से उनसे पैसे भी ऐठें.

ऐसे पकड़ा गया युवक 

जब युवक स्वच्छता संबंधी मुद्दों का आरोप लगाते हुए एक होटल से जबरन वसूली करने की कोशिश  कर रहा था, तो उस होटल में काम करने वाले एक स्टाफ ने इसका खुलासा किया. जियांग ने पहले जिस होटल को ठगा था, वह स्टाफ उस समय उसी होटल में काम करता था. जब यहां भी युवक ने ऐसी शिकायत की तो उसने पहले वाले होटल के साथ ऐसी ही घटना होने की जानकारी अपने इस होटल प्रबंधन को दी. 

एक स्टाफ ने किया खुलासा

इसके बाद सभी होटल प्रबंधनों ने एक दूसरे से बातचीत शुरू की. फिर जियांग को एक ऐसे ग्राहक के रूप में पहचाना, जिसने अलग-अलग जगहों पर अपने ठहरने के दौरान इसी तरह की शिकायतें की थीं.होटल स्टाफ ने कहा कि वह कमरों में कथित कीड़े और बालों के बारे में उनकी शिकायत करता था. कई अन्य होटलों के साथ इन घटनाओं पर चर्चा करने के बाद पता चला कि जियांग एक प्लानिंग के तहत ब्लैकमेलिंग कर ठगी करता है. इसके बाद पुलिस ने जियांग को गिरफ्तार कर लिया.  First Updated : Saturday, 30 November 2024