score Card

गलत सर्जरी से गई महिला की जान, आरोपी डॉक्टर को एयरपोर्ट से पकड़ा गया

कोलंबियाई नागरिक मारिया पेनालोजा कैबरेरा की 28 मार्च को बट लिफ्ट इम्प्लांट हटाने के दौरान गंभीर स्थिति में पहुंचने के बाद उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया था. 11 अप्रैल को उनका निधन हो गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

न्यूयॉर्क में एक 31 वर्षीय महिला की मौत एक अवैध कॉस्मेटिक सर्जरी के कारण हुई, जिसे एक गैर-लाइसेंस प्राप्त चिकित्सक ने उसके घर पर किया था. यह घटना 28 मार्च 2025 को हुई, जब मारिया पेनालोजा कैबरेरा ने बट लिफ्ट इम्प्लांट हटाने की प्रक्रिया करवाई. इस प्रक्रिया के दौरान, आरोपी चिकित्सक फेलिपे होयोस-फोरोंडा ने लिडोकेन का इंजेक्शन दिया, जिससे कैबरेरा को कार्डियक अरेस्ट हुआ. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन 11 अप्रैल को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया और जीवन रक्षक प्रणाली हटा दी गई. 

होयोस-फोरोंडा ने खुद को चिकित्सक के रूप में किया प्रस्तुत

होयोस-फोरोंडा, खुद को एक चिकित्सक के रूप में प्रस्तुत करता था. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर कॉस्मेटिक सेवाओं का प्रचार करता था. वह बोटॉक्स और शरीर की स्कल्पटिंग जैसी सेवाओं की पेशकश करता था. अधिकारियों के अनुसार, होयोस-फोरोंडा ने अपनी पहचान छिपाकर अवैध रूप से सर्जरी की और मरीजों से शुल्क लिया. 

मारिया पेनालोजा कैबरेरा की बहन, लिन्नी पेआलोजा कैबरेरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. परिवार ने मारिया की याद में गोफंडमी पेज भी शुरू किया है, जिसका उद्देश्य उनके रिश्तेदारों को कोलंबिया से अमेरिका लाकर अंतिम संस्कार में सहायता करना है. 

जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार

फेलिपे होयोस-फोरोंडा को जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जब वह कोलंबिया भागने की कोशिश कर रहा था. उसे दूसरे दर्जे के हमले और पेशे का अनधिकृत अभ्यास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह फिलहाल बिना जमानत के हिरासत में है. यह घटना अवैध कॉस्मेटिक सर्जरी के खतरों को उजागर करती है और यह दर्शाती है कि बिना प्रमाणित चिकित्सकों द्वारा की गई प्रक्रियाएं कितनी खतरनाक हो सकती हैं.

calender
20 April 2025, 07:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag