महिला ने अपने ही 11 साल के बेटे का काट दिया गला... कस्टडी विवाद के बीच मां बनी कातिल

भारतीय मूल की महिला सारिथा रामाराजू पर कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में अपने बेटे की गला काटकर हत्या करने का आरोप है, जो कस्टडी विवाद के समय हुआ. हत्या के बाद उन्होंने खुदकुशी के प्रयास किए और 911 पर कॉल कर अपराध स्वीकार किया. दोषी पाए जाने पर उन्हें 26 साल से आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में 48 साल के भारतीय मूल की महिला सारिथा रामाराजू पर अपने ही बेटे की हत्या करने का आरोप है. उन पर हत्या का आरोप और चाकू का व्यक्तिगत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. ये घटना उस समय सामने आई है, जब दोनों ने एक साथ डिज़नीलैंड की यात्रा की. 

अधिकारियों के मुताबिक, महिला ने अपने 11 साल के बेटे की गला काट कर हत्या कर दी. अगर वो सभी आरोपों में दोषी पाई जाती हैं, तो उन्हें 26 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. ये घटना उनके और उनके पूर्व पति के बीच चल रहे एक विवादित कस्टडी मामले के बीच घटित हुई, जो पिछले साल से जारी था.

क्या है पूरा मामला?

सारिथा रामाराजू, 2018 में अपने पति से तलाक के बाद कैलिफ़ोर्निया से बाहर रह रही थी. वो अपने बेटे के साथ कस्टडी की एक विजिट के दौरान सैंटा आना में एक मोटल में ठहरी थी. इस दौरान दोनों ने डिज़नीलैंड के 3 दिन के पास खरीदे थे. 19 मार्च को जिस दिन महिला को अपने बेटे को उनके पिता के पास लौटाना था, उन्होंने सुबह करीब 9:12 बजे 911 पर कॉल किया.

उन्होंने फोन पर बताया कि उन्होंने अपने बेटे को मार डाला और अपनी जान लेने के लिए कुछ गोलियां भी खाई थी. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पाया कि बच्चा मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था, कमरे में डिज़नीलैंड के कुछ स्मृति चिन्ह भी पाए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की मौत 911 कॉल करने से पहले कुछ घंटे पहले हो चुकी थी.

मौत के समय आस-पास की स्थिति

मोटल के कमरे में एक बड़ा रसोई का चाकू मिला था, जिसे महिला ने एक दिन पहले खरीदा था. महिला को बाद में अज्ञात पदार्थ निगलने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था और फिर गुरुवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

कस्टडी विवाद और आरोप-प्रत्यारोप

महिला और उनके पूर्व पति, प्रकाश रामाराजू के बीच पिछले साल से कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था. सारिथा रामाराजू ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वो अकेले बेटे के चिकित्सा और स्कूल संबंधी फैसले लेते हैं और उन्होंने कुछ नशीले पदार्थो का सेवन किया है. इसके उलट, प्रकाश रामाराजू ने सारिथा पर झूठे आरोप लगाने का दावा किया था.

कैलिफोर्निया के जिला अटॉर्नी का बयान

ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी, टॉड स्पिट्ज़र ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे अत्यंत दुखद घटना बताया. उन्होंने कहा कि एक बच्चे का जीवन कभी भी दो माता-पिता के बीच के गुस्से का शिकार नहीं होना चाहिए. दुख की बात है कि मां ने बेटे को गले लगाने के बजाय, उसकी गर्दन काट दी और उस बच्चे को दुनिया से निकाल दिया, जिसे वह खुद लेकर आई थी.

calender
23 March 2025, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो