मलेशिया में दो हेलीकॉप्टर टकराए, 10 की मौत, देखिए मौत का लाइव वीडियो

Malaysia Navy Choppers Crash: रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान मलेशिया में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए, जिसके परिणामस्वरूप उनमें सवार सभी 10 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई.

calender

Malaysia Navy Choppers Crash: मलेशिया में नौसेना के दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टकराने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह 9.32 बजे (0132 GMT) लुमुट नेवल बेस पर हुई. जानकारी के अनुसार, टक्कर तब हुई जब हेलिकॉप्टर रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड के लिए अभ्यास कर रहे थे. सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में लुमट नेवल बेस पर टक्कर का वीडियो सामने आया है.  

10 लोगों की मौत 

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नौसेना ने एक बयान में दुर्घटना में शामिल विमान में सवार सभी 10 चालक दल के सदस्यों की मौत की पुष्टि की है. नौसेना ने कहा, "सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि कर दी गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया."

मलेशियाई नौसेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई. नौसेना ने कहा कि दुर्घटना में शामिल विमान में चालक दल के सभी 10 सदस्य सवार थे. यह हादसा मंगलवार सुबह 9.32 बजे पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर हुआ. नौसेना ने कहा कि 'सभी पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेजा गया. First Updated : Tuesday, 23 April 2024