बांग्लादेश को अडाणी ने सिखाया सबक! ढाका समेत कई शहरों की काटी बिजली

Bangladesh: अडाणी ने बांग्लादेश को ऐसा सबक सिखाया है कि उसे समझ नहीं आ रहा है अब इसका क्या रास्ता निकाले. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद से ही बांग्लादेश ने भारत के साथ अपने संबंधों को सीमित कर लिया है. लिहाजा अब उसे अदाणी ग्रुप से तगड़ा झटका लगा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Bangladesh: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव आ गया है. हसीना के हटने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार भी बढ़ गए हैं. अब अदाणी ग्रुप ने बांग्लादेश को एक ऐसा सबक सिखाया है कि वहां की स्थिति गंभीर हो गई है. अदाणी ग्रुप के एक कदम ने बांग्लादेश के कई शहरों में बिजली की आपूर्ति को प्रभावित कर दिया है.

बता दें कि अडाणी पावर की एक सहायक कंपनी, अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) ने बांग्लादेश को अपनी बिजली आपूर्ति आधी कर दी है, क्योंकि बांग्लादेश ने 84.6 करोड़ डॉलर का बिजली बिल नहीं चुकाया है. इसके चलते कई शहरों में बिजली की कमी हो गई है. 'डेली स्टार' के मुताबिक, अदाणी समूह ने बृहस्पतिवार रात से आपूर्ति कम कर दी.

बिजली की किल्लत

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बांग्लादेश ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच 1,600 मेगावाट से अधिक बिजली की कमी की सूचना दी. अदाणी का संयंत्र अब केवल 700 मेगावाट बिजली पैदा कर रहा है, जबकि इसकी क्षमता 1,496 मेगावाट है. अदाणी कंपनी ने पहले बांग्लादेश के ऊर्जा सचिव को एक पत्र लिखकर 30 अक्टूबर तक बकाया राशि का भुगतान करने को कहा था. 

बकाया भुगतान का मामला

कंपनी ने बताया कि बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड (पीडीबी) ने न तो 17 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा दी है और न ही बकाया 84.6 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है. पीडीबी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले बकाए का एक हिस्सा चुका दिया गया था, लेकिन जुलाई से अदाणी कंपनी अधिक शुल्क मांग रही है. पीडीबी हर सप्ताह लगभग 1.8 करोड़ डॉलर का भुगतान कर रहा है, जबकि अदाणी का शुल्क 2.2 करोड़ डॉलर से अधिक है.

कंपनियों की तुलना में कम कीमत

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल फरवरी में कोयले की कीमतों पर सवाल उठाने के बाद एक पूरक समझौता किया गया था, जिसमें अदाणी को अन्य कंपनियों की तुलना में कम कीमत पर बिजली देने के लिए कहा गया था. अब उस समझौते की अवधि खत्म होने के बाद अडाणी फिर से अपने पुराने शुल्क पर लौट आया है.

calender
01 November 2024, 10:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो