Afghan Embassy: आर्थिक समस्या से जूझ रही अफगान एंबेसी, भारत पर भी साथ न देने का आरोप

अफगान दुतावास के राजदूत और अन्य वरिष्ठ राजनायिकों के देश छोड़ेने के बाद यूरोप और अमेरिका में शरण ले ली है और दिल्ली में काम-काज बंद हो गया है. 

Akshay Singh
Akshay Singh

Afghan Embassy: तालिबान सरकार आने के बाद से ही अलग-अलग देशों में मौजूद अफगानिस्तान के दूतावासों के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. इसी के तहत भारत में भी अफगान दुतावास अपने सभी ऑपरेशंस को संसपेंड करने पर मजबूर है. कहा जा रहा है कि अफगान राजनायिकों के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है जिसके चलते वह देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दूतावास के तीन अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि भारत में अफगान दुतावास के राजदूत और अन्य वरिष्ठ राजनायिकों के देश छोड़ेने के बाद यूरोप और अमेरिका में शरण ले ली है और दिल्ली में काम-काज बंद हो गया है. 

खबरों की मानें तो अफगान में तालिबानी सरकार आने के बाद से पिछली अशरफ सरकार में नियुक्त किए गए राजनायिकों के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. बता दे्ं कि दूतावास की ओर से यह भी कहा गया कि भारत इस मामले में उसका साथ नहीं दे रहा है. 

दूतावास की तरफ से कहा गया कि कई राजनयिकों का प्रस्थान भारत में बढ़ती असमर्थनीय स्थिति के साथ मेल खाता है. अफगानिस्तान में उनके (राजनयिकों) परिवारों को तालिबान की ओर से लगातार धमकियों मिल रही हैं. यह भी कारण है कि ऑपरेशंस सस्पेंड करना पड़ रहा है. यह खेदजनक है कि भारत अफगान राजनयिकों के लिए उचित वीजा नवीनीकरण की अवधि नहीं बढ़ा रहा है. 

calender
29 September 2023, 11:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो