Afghanistan: अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के बाद शिया मस्जिद में बम धमाका, 15 से ज्यादा लोगों की मौत 

Afghanistan: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अफगानिस्तान की एक शिया मस्जिद में भीषण बम धमाका हुआ जिसमें फिलहाल 15 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Akshay Singh
Akshay Singh

Afghanistan: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अफगानिस्तान की एक शिया मस्जिद में भीषण बम धमाका हुआ जिसमें फिलहाल 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि शुरुआती आंकड़े बड़ी मुश्किल से बाहर आ पाए हैं और संख्या अभी काफी आगे बढ़ सकती है. बता दें कि यह धमाका बघलान प्रांत के मध्य इलाके में मौजूद पोल-ए-खोमरी की मस्जिद तकियखाना इमाम जमान में हुआ है. 

बताया जा रहा है कि इस धमाके में अबतक 15 लोग मारे जा चुके हैं बल्कि दर्जनों के घायल होने की खबर है. खबरों की मानें तो मौत का यह आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है. बताया जा रहा है कि मस्जिद में जिस वक्त यह धमाका वहां भारी संख्या में लोग इबादत के लिए मौजूद थे. 

खबरें ये हैं कि फिलहाल शवों कि गिनती नहीं की जा सकी है. शुरुआती आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि इससे पहले इसी सप्ताह अफगानिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप इतना भयानक था कि उससे भारी मात्रा में जन जीवन प्रभावित हुआ. इस हादसे में सैकड़ों लोग मारे गए. 

calender
13 October 2023, 09:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो