score Card

जाफर एक्सप्रेस हाइजैकिंग का अफगानिस्तान कनेक्शन? सुरक्षाबलों ने किया बड़ा खुलासा

क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को मंगलवार को आतंकियों ने हाइजैक कर लिया. सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में अब तक 104 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 20 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है. अब इस हमले के पीछे का बड़ा खुलासा हुआ है. सुरक्षाबलों ने कहा कि हाईजैकर्स एक सेटेलाइट फोन के जरिए विदेश में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक यात्री ट्रेन पर आतंकवादियों ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया. आतंकियों ने सुरक्षाबलों समेत 450 यात्रियों को बंधक बना लिया. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 104 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 20 आतंकवादियों को मार गिराया है. रेस्क्यू किए गए यात्रियों में 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं.

बता दें कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका में बैन है, जबकि बीएलए मुख्य रूप से पाकिस्तान में काम करता है, लेकिन इस बात की चिंता बनी हुई है कि आतंकवादी नेता पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं, जिसमें पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान भी शामिल है. इस बीच पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खुलासा किया है कि अपहरणकर्ता सैटेलाइट फोन के जरिए विदेश में बैठे अपने आकाओं से संपर्क में हैं. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भी खुलासा किया है कि जाफर एक्सप्रेस हाईजैक के पीछे के आतंकवादी अफगान मास्टरमाइंड के संपर्क में हैं.

क्वेटा से पेशावर जा रही थी ट्रेन

रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने ट्रेन पर हमला करने से पहले रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया और इंजन पर गोलीबारी की, जिससे ड्राइवर घायल हो गया. ट्रेन एक सुरंग से ठीक पहले रुकी और अफ़गानिस्तान-ईरान सीमा के पास एक दूरदराज के पहाड़ी इलाके में हाईजैक कर लिया. करीब 450 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी. 

गोलीबारी में कई लोग घायल

हमले के तुरंत बाद बीएलए ने एक बयान में चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तानी सेना उनके खिलाफ अभियान चलाती है तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. हताहतों की संख्या के बारे में आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी में ट्रेन चालक और कई यात्री घायल हो गए. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आखिरी आतंकवादी के मारे जाने तक अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दुर्गम इलाका होने के कारण अभियान जटिल है. रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेन के चालक को गंभीर चोटें आई हैं और सहायता के लिए एक आपातकालीन राहत ट्रेन भेजी गई है.

राष्ट्रपति जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की निंदा 

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा, "निर्दोष नागरिकों और यात्रियों पर हमले अमानवीय और जघन्य कृत्य हैं। यात्रियों पर हमला करने वाले लोग बलूचिस्तान और उसकी परंपराओं के खिलाफ हैं." प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हमले की निंदा की और आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियानों की सराहना की तथा इस बात पर जोर डाला कि सुरक्षा बल हमलावरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला कर रहे हैं.

Topics

calender
12 March 2025, 10:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag