म्यांमार के बाद अब अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई तीव्रता

Afghanistan Earthquake: म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब अफगानिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. शनिवार सुबह अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. हालांकि अब तक किसी भी तरह के जान माल का खतरा सामने नहीं आया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में शनिवार सुबह 4.7 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहतों की कोई खबर नहीं आई है. यह भूकंप म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आए विनाशकारी भूकंपों के एक दिन बाद आया है. म्यांमार और थाईलैंड में आए महाभूकंप में सैकड़ों लोगों की जान चली गई और कई इमारतें ढह गईं.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के झटकों से स्थानीय लोग दहशत में आ गए, लेकिन अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.

सुबह 5:16 बजे आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान में यह भूकंप शनिवार सुबह 5:16 बजे आया. NCS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की. पोस्ट में लिखा गया: "EQ of M: 4.7, On: 29/03/2025 05:16:00 IST, Lat: 36.50 N, Long: 71.12 E, Depth: 180 Km, Location: अफगानिस्तान."

एक महीने में दूसरा भूकंप

यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान में भूकंप आया हो. इससे पहले, 4 मार्च को भी यहां 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. हालांकि, तब भी किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली थी.

म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप से सैकड़ों मौतें

अफगानिस्तान से पहले शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के तेज झटके आए थे. म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत हो गई और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इस प्राकृतिक आपदा में 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बैंकॉक में भी भूकंप का प्रभाव महसूस किया गया. वहां की इमारतें हिलती हुई दिखीं, टावर गिर गए और लोग दहशत में आ गए. इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें इस तबाही के दृश्य देखे जा सकते हैं.

calender
29 March 2025, 06:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag