Africa: माली में अज्ञात ने की अंधाधुंध फायरिंग, गांव के 23 लोग की मौत

एक गांव में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने दर्जनों लोगों की हत्या कर दी और कई घरों में आग लगा दी. 

calender

Africa: माली में अज्ञात हमलावरों ने अंधड़ ढूंढ फायरिंग करते हुए 23 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. शुक्रवार को माली के गांव में बंदूकधारियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल है जबकि 23 लोग मारे जा चुके हैं.

माली के बंदियागारा क्षेत्र के गवर्नर सीधी मोहम्मद अल बशीर के हवाले से मीडिया में बताया गया है कि एक गांव में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने दर्जनों लोगों की हत्या कर दी और कई घरों में आग लगा दी. 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हमलावर शाम 7:00 बजे तक गांव में रहे उन्होंने गांव की कुछ हिस्सों में आगजनी की. दुकानों में तोड़फोड़ मचाई और गांव वालों के मवेशियों को अपने साथ ले गए. 

बताया जा रहा है कि अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है. यहां के लोग 2012 से ही इस प्रकार की हिंसा से परेशान है. 

आपको बता दे की माली पश्चिम अफ्रीका का एक देश है. यह अफ्रीका का आठवां सबसे बड़ा देश है जिसकी राजधानी बमाको है. First Updated : Sunday, 20 August 2023