अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान के हमलों से थर्राया इजरायल, 400 से ज्यादा मिसाइलों से हुआ अटैक, एक फिलिस्तीनी की मौत

Iran Israel Conflict:  ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, ईरान ने 400 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इस बीच इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. ईरान की तरफ से यह हमला अमेरिका की तरफ से दी गई वार्निंग के बाद किया गया है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, अमेरिका ने कहा था कि ईरान जल्द ही इजरायल के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर सकता है.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Iran Israel Conflict: अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, ईरान ने 400 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इस बीच इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. जिससे पूरे देश में सायरन बजने लगे और व्यापक आपातकालीन प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं. दरअसल, अमेरिका ने पहले ही इजरायल को ईरान की तरफ से हमला किए जाने की वार्निंग दे दी थी. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, अमेरिका ने कहा था कि ईरान जल्द ही इजरायल के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की तरफ यह बयान तब आया था जब इजरायली सेना ने बताया कि उसने मंगलवार को लेबनान में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी अभियान शुरू किया. यह संघर्ष एक सप्ताह तक चले गंभीर हवाई हमलों के बाद और बढ़ गया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं. हालांकि अमेरिकी अधिकारी आने ये भी कहा था कि ईरान ने इजरायल के खिलाफ कोई सीधे सैन्य हमला किया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. 

'ईरान करेगा हमला तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. 

वाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था,  'अमेरिका को संकेत मिले थे कि ईरान जल्द ही इजरायल के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल हमले की योजना बना रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए रक्षात्मक तैयारियों में सक्रिय रूप से मदद कर रहा है. यदि ईरान ने इजरायल के खिलाफ कोई सीधे सैन्य हमला किया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. 

'सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया'

इजरायली सेना के अनुसार, सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.  सेना ने बताया कि लाखों लोगों को बम शेल्टर में भेजा गया है और उनकी सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान  सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं,  जिनमें देखा जा सकता है कि इजरायली मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया जा रहा है और ईरानी हमले को हवा में ही नाकाम किया जा रहा है. 

हमले के बाद ईरान का पहला बयान आया सामने 

इस बीच इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले करने के बाद, ईरान की तरफ से एक बयान जारी किया है.  ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि इजरायल जवाबी कार्रवाई करता है, तो तेहरान की प्रतिक्रिया और अधिक विनाशकारी' होगी. संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह ईरान की जायोनी शासन के आतंकवादी हमलों के खिलाफ एक कानूनी, तर्कसंगत और वैध प्रतिक्रिया है.

 इजरायल ने शेयर किया हमले का वीडियो 

वहीं इजरायल की तरफ से एक्स पोस्ट में शेयर किए जा रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि  तेल अवीव, यरुशलम तक में रॉकेट हमले हुए हैं.

'इजरायली सेना ने अपने नागरिकों को जारी की चेतावनी'

इस बीच इजरायली सेना ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि ईरान की तरफ से मिसाइलें दागी जा रही हैं.  सेना ने एक बयान में कहा, 'आप अगले आदेश तक सुरक्षित स्थान पर रहें.  रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिणी हिस्से और तेल अवीव के आसपास के शेरोन क्षेत्र में गिरे हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

'हमले के बीच जो बाइडेन का बयान आया सामने'

ईरान के मिसाइल हमलों के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी एक बयान जारी किया.  उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा कि अमेरिका इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की सुरक्षा में मदद के लिए तैयार है। बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ हुई बैठक के बारे में कहा, 'हमने चर्चा की कि अमेरिका इजरायल और क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा के लिए कैसे मदद कर सकता है.'  

इस बीच, इजरायल के अति-दक्षिणपंथी वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'गाजा, हिज्बुल्लाह और लेबनान की तरह, ईरान को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.'

एक फिलिस्तीनी की मौत, कई घायल 

जेरिको में चल रहे मिसाइल हमले के दौरान मिसाइल अवरोधन का मलबा गिरने से एक फिलिस्तीनी की मौत हो गई. इस बीच मैगन डेविड एडोम (इजरायल की राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवाएं) के अनुसार, ईरानी मिसाइल हमले में पूरे इजरायल में लगभग दो लोग घायल हुए हैं. एंबुलेंस सेवाओं ने बताया कि तेल अवीव में शार्पनेल लगने से सिर्फ दो लोगों को मामूली चोटों का इलाज किया गया. इसके अलावा, कई लोग भागने और बचने के दौरान गिरकर घायल हो गए. 

'हमले के बाद यूएन चीफ का बयान आया सामने'

इस बीच ईरान की तरफ से इजरायल में किए गए हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र (UN)के चीफ एंटोनियो गुटेरेस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं मिडिल ईस्ट  में बढ़ते संघर्ष की निंदा करता हूं.  इसे रोकना होगा.  हमें निश्चित रूप से युद्ध विराम की आवश्यकता है. 

calender
01 October 2024, 10:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो