क्या कनाडा के बाद अब अमेरिका भी करेगा भारत के राजनयिकों को निष्कासित? विदेश मंत्रालय ने बताया सच

India-US Relations: सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं. दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित किया है. इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमेरिका भी भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने पर विचार कर रहा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

India-US Relations: सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं. दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित किया है. इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमेरिका भी भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने पर विचार कर रहा है.

लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग ने इस बात का खंडन किया है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं इस रिपोर्ट से परिचित नहीं हूं कि हमने भारतीय राजनियकों को निष्कासित किया है."

भारत ने कनाडा से छह राजनयिक वापस बुलाए

इस महीने की शुरुआत में, कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच के तहत भारत के एक राजनयिक को 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' घोषित किया था, जिसके बाद भारत ने कनाडा से छह राजनयिक वापस बुला लिए थे.

विकास यादव का मामला

अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल भारत के पूर्व कर्मचारी विकास यादव के संभावित प्रत्यर्पण पर भी टिप्पणी की. मिलर ने कहा कि यह मामला अमेरिकी न्याय विभाग के तहत आता है और इस पर भारत के साथ बातचीत जारी है.

भारत का प्रतिनिधिमंडल

मैथ्यू मिलर ने बताया कि भारत ने अपनी जांच की जानकारी देने के लिए दो सप्ताह पहले अमेरिका में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा था. अमेरिका ने भारत को यह स्पष्ट किया है कि इस मामले में असली जवाबदेही होगी.

calender
30 October 2024, 08:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो