Chinese Defence Minister Missing: चीन के विदेश मंत्री के बाद अब रक्षामंत्री भी हुए लापता

Chinese Defence Minister Missing: चीन के विदेश मंत्री के बाद रक्षा मंत्री ली शांगफू भी लापता, जिनपिंग के शासन में मंत्रियों को कौन कर रहा गायब? रक्षा मंत्री ली शांगफू को पिछले दो सप्ताह से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है.

Chinese Defence Minister Missing: चीन में मंत्रियों के गायब होने का सिलसिला जारी है. चीन के विदेश मंत्री के बाद अब वहां के रक्षा मंत्री ली शांगफू भी गायब हो गए हैं. इससे पहले चीन की सेना के शक्तिशाली रॉकेट फोर्स के जनरल भी गायब हो गए थे. दरअसल, चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक तौर पर देखे नहीं गए हैं, ऐसे में उनके गायब होने की खबरें चर्चा का विषय बन गई हैं. 

जापान में अमेरिका के राजदूत ने चीन में बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता की ओर सबका ध्‍यान खींचा है. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा कि पिछले दो सप्‍ताह से चीन के रक्षा मंत्री नहीं देखे गए हैं इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा कि बेरोजगारी की इस रेस को कौन जीतने जा रहा है? चीन का युवा या शी जिनपिंग की कैबिनेट? चीनी रक्षा मंत्री के नहीं दिखाई देने पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं.

29 अगस्‍त को आखिरी बार आए थे नजर 

रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी रक्षा मंत्री को लास्ट टाइम 29 अगस्‍त, 2023 को देखा गया था. जब उन्होंने बीजिंग में हुए चीन- अफ्रीका पीस ऐंड सिक्योरिटी फोरम की बैठक में हिस्सा लिया था.

calender
11 September 2023, 06:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो