दक्षिण कोरिया के बाद अब एयर कनाडा फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग, यात्रियों में मचा हड़कंप

दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक विमान के रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 179 लोगों की मौत हो गई. थाईलैंड के बैंकॉक से उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

साउथ कोरिया में हुए विमान क्रैश के बाद अब कनाडा में भी फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, एयर कनाडा की फ्लाइट हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर उतरते वक्त रनवे से फिसल गई और उसका लैंडिंग गियर टूट गया, जिस कारण फ्लाइट के विंग में आग लग गई. घटना के बाद एयरपोर्ट के तुरंत बंद कर दिया गया. यह घटना दक्षिण कोरिया में हुए हादसे के कुछ घंटों बाद हुई है.बताया जा रहा है कि यह विमान PAL एयरलाइंस का है. एयर कनाडा की फ्लाइट संख्या AC2259 ने सेंट जॉन्स से उड़ान भरी थी. 

कोरिया प्लेन हादसे में 179 की मौत

आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह उस वक्त हादसे का शिकार हो गया, जब प्लेन हवाई अड्डे पर लैंडिंग कर रहा था. प्लेन लैंडिंग करते ही रनवे पर फिसलता चला गया और दीवार से जा टकाराया. इस भयानक हादसे में 179 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. 

 

अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड के बैंकॉक से उड़ान भरने वाला यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और फेंसिंग से टकरा गया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दिखाया गया है कि विमान में आग लग गई और चारो ओर धुआं और आग फैल गई. 

लैंडिंग गियर में खराबी

योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे. 175 यात्री में 173 यात्री दक्षिण कोरियाई थे और दो थाई नागरिक थे. न्यूज एजेंसी ने बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से भटक गया और बाड़ से टकरा गया. अधिकारियों ने कहा कि वे आग लगने के सही कारण की जांच कर रहे हैं. विजुअल्स में विमान को लैंडिंग गियर खोले बिना उतरते हुए दिखाया गया और अंत में विस्फोट हो गया.
 

calender
29 December 2024, 10:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो