सीजफायर खत्म होने के बाद इजरायल ने गाजा में फिर शुरू किया हमला, 34 लोगों की मौत, कई घायल
इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी से लागू सीजफायर खत्म होने के बाद एक बार फिर इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुए हमलों में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डेर अल-बलाह में तीन घर, गाजा शहर में एक इमारत और खान यूनिस और राफा में कई ठिकानों पर हमला किया गया.

इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी से लागू सीजफायर टूट गया. इजराइयली सेना गाजा में लगातार हमले कर रही है. सोशल मीडिया पर गाजा पट्टी के खान यूनिस इलाके में हवाई हमलों के वीडियो भी सामने आए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने से इनकार करने और अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार करने के बाद उन्होंने फिलिस्तीनी क्षेत्र में सैन्य अभियान फिर से शुरू कर दिया है.
गाजा सिविल डिफेंस के अनुसार, हाल ही में हुए हमलों में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डेर अल-बलाह में तीन घर, गाजा शहर में एक इमारत और खान यूनिस और राफा में कई ठिकानों पर हमला किया गया. इजरायली अधिकारियों ने ट्रंप प्रशासन को योजनाबद्ध हमलों और गाजा में नए सिरे से सैन्य अभियान के उद्देश्यों के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था.
BREAKING: Multiple casualties in a series of Israeli airstrikes across the Gaza Strip. - medics pic.twitter.com/vDucITJZcd
— AZ Intel (@AZ_Intel_) March 18, 2025
यह हिंसा ऐसे समय में बढ़ रही है जब इजराइल और हमास के बीच इस बात पर असहमति है कि जनवरी में शुरू हुए तीन-चरणीय युद्धविराम को कैसे कायम रखा जाए. अमेरिका द्वारा समर्थित अरब मध्यस्थ पिछले दो सप्ताहों से चल रही वार्ता में दोनों युद्धरत पक्षों के बीच मतभेदों को सुलझाने में सफल नहीं हो सके हैं.