बांग्लादेश की फैक्टरियों में लगेंगे ताले! ट्रंप के ऐलान से भारत को मिलेगा फायदा?
डोनाल्ड ट्रंप के हालिया ऐलान ने बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. ट्रंप ने आयात पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है, जो बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था और विशेष रूप से उसकी गारमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश की फैक्टरियों में ताले लग सकते हैं, जबकि भारत को फायदे का अवसर मिल सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद वैश्विक राजनीति और व्यापार में हलचल मच गई है. उनकी नई नीतियों ने कई देशों को असमंजस में डाल दिया है, लेकिन सबसे बड़ा झटका बांग्लादेश को लग सकता है. अगर ट्रंप ने आयात पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया, तो बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री की रीढ़ टूट जाएगी. यह वही इंडस्ट्री है, जिसने बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा है.
बांग्लादेश का अमेरिका पर गहरा आर्थिक निर्भरता इसे संकट में डाल सकती है. ट्रंप के फैसले से जहां बांग्लादेश के गारमेंट एक्सपोर्ट पर असर पड़ेगा, वहीं भारत जैसे देशों के लिए यह एक बड़ी संभावनाओं का दरवाजा खोल सकता है. अब सवाल यह है कि क्या ट्रंप की इस नीति से भारत को फायदा हो सकता है?
बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री पर खतरा
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका अब अन्य देशों पर टैरिफ और टैक्स लगाएगा. यह घोषणा बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है. 2022 में बांग्लादेश ने अमेरिका को करीब 11.7 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया था. इनमें बुने हुए स्वेटर और सूट के कपड़े प्रमुख उत्पाद थे. लेकिन टैरिफ लागू होने से इन उत्पादों की लागत बढ़ जाएगी और अमेरिकी बाजार में उनकी प्रतिस्पर्धा घट जाएगी.
आंकड़ों में बांग्लादेश की निर्भरता
OEC की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में बांग्लादेश अमेरिका को 5.84 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट करता था, जो 2022 में दोगुने से अधिक होकर 11.7 बिलियन डॉलर हो गया. यह इकोनॉमी अमेरिका पर बहुत ज्यादा निर्भर है। अमेरिकी बाजार बांग्लादेश के गारमेंट उत्पादों का सबसे बड़ा खरीदार है. लेकिन अगर ट्रंप के फैसले लागू होते हैं, तो इन फैक्टरियों पर ताले लगने की नौबत आ सकती है.
अमेरिका की एड रोकने का ऐलान
ट्रंप ने यह भी कहा है कि अमेरिका अब किसी भी देश को आर्थिक मदद नहीं देगा. 90 दिनों तक एड पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. बांग्लादेश और पाकिस्तान को अमेरिकी मदद का काफी लाभ मिलता था, लेकिन अब यह खतरे में है. इजरायल, मिस्र और जॉर्डन जैसे देशों को जरूर इससे छूट दी गई है, क्योंकि उनके साथ अमेरिका के विशेष समझौते हैं.
क्या भारत के लिए है बड़ा मौका?
बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री पर आए इस संकट से भारत को फायदा हो सकता है. भारत के पास कपड़ा और गारमेंट उत्पादन में पहले से ही मजबूत बुनियादी ढांचा है. यदि बांग्लादेश से अमेरिकी कंपनियां अपने ऑर्डर हटाती हैं, तो भारत इस बाजार को अपने पक्ष में कर सकता है. इसके लिए जरूरी होगा कि भारत अपनी गारमेंट इंडस्ट्री में निवेश बढ़ाए और वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति मजबूत करे.