Ajab Gajab: पिछले 17 साल से बिना कुछ भी खाए कैसे जी रहा है ये शख्स? आखिर गुलाम रजा ने क्यों छोड़ दिया खाना
Ajab Gajab News: ईरान के 58 वर्षीय गुलाम रजा ने दावा किया है कि, उन्होंने साल 2006 में खाना बंद कर दिया था और तब से वह जिंदा रहने के लिए सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक्स पर निर्भर हैं.
Ajab Gajab News: अगर आपसे ये सवाल किया जाए कि आप कुछ भी खाए बिना कितने दिन तक रह सकते हैं? तो शायद इस सवाल का जवाब एक या दो दिन से अधिक के लिए नहीं दिया जाएगा. लेकिन ईरान के एक शख्स ने यह दावा किया है कि उसने पिछले 17 सालों से कुछ भी नहीं खाया है. क्या इस पर यकीन किया जा सकता है? इस दावे के बाद एक सवाल जरूर मन में आता है कि अगर इस शख्स ने इतने लंबे वक्त से कुछ नहीं खाया है तो ये जिंदा कैसे है? तो आइए जानते हैं इसके जीवन का सत्य.
सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक्स पी रहा है शख्स -
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान के 58 वर्षीय गुलाम रजा ने दावा किया है कि, उन्होंने साल 2006 में खाना बंद कर दिया था और तब से वह जिंदा रहने के लिए सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक्स पर निर्भर हैं. गुलाम रजा ने कहा कि खाने को देखकर मेरा जी मचलाने लगता है और पिछले 17 सालों से मैं पानी, पेप्सी और कोका-कोला जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स पर जीवित हूं.
साल 2006 से नहीं खाया खाना -
खबरों के अनुसार साल 2006 में एक रात गुलाम रजा को अपने मुंह में अजीब सी सनसनी महसूस हुई. उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन उनके मुंह का स्वाद नहीं बदला. आखिरकार उन्होंने स्थायी रूप से खाना बंद करने का फैसला किया और तब से वह इसी तरह जी रहे हैं, सिर्फ पानी और ड्रिंक पीकर जिंदा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार उसका परिवार उसके सामने भोजन नहीं करता है, क्योंकि यह शख्स खाने को देखकर विचलित हो जाता है, लेकिन जिंदा रहने के लिए उसे कार्बोनेटेड पेय से ऊर्जा मिलती है, वह हर रोज सोडा की तीन बड़ी बोतलें पीता है और उसके बाद उन्हें भूख नहीं लगती.
आखिर क्या खाना छोड़ने की वजह -
वहीं गुलाम रजा ने कहा कि साल 2006 में एक रात मुझे इक अजीब सा अहसास हुआ, मुझे लगा जैसे मेरे मुंह के अंदर कुछ बाल हैं. मुझे लगा कि इन बालों का एक हिस्सा मेरे पेट के अंदर भी है, मुझे ऐसा लगा जैसे मेरा दम घुट रहा हो, मुझे नहीं पता कि क्या करना है, मैं हकीकत में हालात का जिक्र नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि सभी ने मुझे अलग-अलग डॉक्टरों के पास जाने के लिए कहा, मैंने कई डॉक्टरों से जांच भी कराई लेकिन उनमें से कोई भी मेरी बीमारी का हल नहीं कर सका.
38 किलोग्राम वजन हुआ कम -
गुलाम रजा ने बताया कि मैंने एक मनोचिकित्सक को भी दिखाया लेकिन वह भी मेरी ज्यादा मदद नहीं कर सके. इसलिए मैंने खाना एकदम बंद कर दिया और सोडा व पानी पर ही जीने का फैसला किया. ईरानी शख्स का दावा है कि जब से उसने सॉफ्ट ड्रिंक पीना शुरू किया है, तब से उसका 38 किलोग्राम वजन कम हुआ है, जबकि पिछले 17 सालों से उसकी सेहत पर किसी तरह के कोई बुरा असर नहीं पड़ा है.