ईरान पर इजरायल के हमले से 3 देशों में सभी उड़ानें रद्द

Israel- Iran War Updates: इजराइल ने आज यानी शनिवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई शहरों में बमबारी की है. इजरायल ने ईरान से बदला लेने के लिए एक बड़ा हमला कर दिया है, जिसमे ईरान के सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उससे ध्वस्त कर दिया, IDF ने इस हमले पर ट्वीट कर वीडियो जारी किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Israel- Iran War Updates: इजरायली सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि ईरान के सैन्य ठिकानों समेत तेहरान और आसपास के शहरों पर बमबारी की गई है. इजरायल की लोकल मीडिया के अनुसार ईरान पर हमला करने के लिए इजरायली सेना ने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया. इजरायल की इस कार्रवाई को ईरान की तरफ से 1 अक्टूबर को किए गए हमलों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.

ईरान की अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने कहा कि ईरान इजरायल के किसी भी आक्रमण का जवाब देने को तैयार है.इजरायल पर बदले की कार्रवाई की जाएगी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो