Amazing: न उम्र की सीमा हो..,  35 साल के पाकिस्तानी ने किया कनाडा की 70 साल की महिला से विवाह

पाकिस्तानी नईम शहजाद को पहले कनाडा की 70 वर्षीय मैरी से प्यार हुआ और बाद में दोनों ने शादी रचा ली.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Amazing: लोगों को ये कहते हुए तो काफी सुना गया है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. आजकल ये भी कहा जाने लगा है कि प्यार करने वालों के बीच उम्र के अंतर की भी कोई सीमा नहीं होती. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि एक 35 साल के लड़के ने अपनी दादी की उम्र की 70 साल की महिला से विवाह कर लिया है. बताया जा रहा है कि लड़का पाकिस्तान का और महिला कनाडा की. 

खबरों की मानें तो पाकिस्तानी नईम शहजाद को पहले कनाडा की 70 वर्षीय मैरी से प्यार हुआ और बाद में दोनों ने शादी रचा ली. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अफेयर की शुरुआत फेसबुक पर हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के नईम ने बताया है कि 2012 में दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. 

सोशल मीडिया पर मुलाकात के 3 साल बाद 2015 में मैरी ने नईम को प्रपोज किया और 2017 में दोनों का विवाह हुआ. बताया जा रहा है कि इसके बाद नईम को वीजा में दिक्कत आई. मैरी ने अब पहली बार 6 महीने की अवधि तक नईम के साथ रहने का प्लान किया है. 

बताया जा रहा है कि मैरी पेंशन पर गुजारा करती हैं. नईम का कहना है कि जब उसकी मैरी से मुलाकात हुई थी तब वह डिप्रेशन में था. खबरों की मानें तो उसने बताया कि मैरी ने उसे डिप्रेशन से बाहर आने में मदद की. 

बता दें कि कुछ लोगों ने इस शादी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि नईम ने कनाडा का वीजा हासिल करने के लिए ऐसा किया है हालांकि नईम इस बात से इंकार कर रहा है. 

calender
20 September 2023, 10:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो