America News: अमेरिकी सेना ने सोमालिया में एयरस्ट्राइक से हमला कर दिया, इस हमले में अलकायदा से जुड़े तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में किसी आम नागरिक की जान नहीं गई है. अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि यह हमला सोमालिया सरकार के अनुरोध के बाद किया गया है. यह हमला सोमालिया के किसमायो शहर से करीब 35 किलोमीटर यह हमला किया गया है.
हमले में मारे आतंकियों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है, इसके साथ ही अलकायदा की ओर से भी इस हमले के लिए कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अल-शबाब पूरी दुनिया में अलकायदा का सबसे सक्रिय नेटवर्क है और अमेरिका बलों पर हमला करने के साथ वाशिंगटन को लगातार निशाना बनाने की फिराक में रहता है. बताया जा रहा है कि सोमालिया सरकार अलकायदा के आतंकियों के खिलाफ बीते सालों से अभियान चला रही है.
अलकायदा के आतंकियों ने पड़ोसी देश केन्या को भी नहीं बख्शा है, वहां पर आतंकी लगातार हमला करते रहते हैं, केन्याई सेना सोमालिया में AU की शांति सेना का हिस्सा हैं. जिसके कारण अलकायदा उनसे खिन्न खाए बैठा रहता है और जब भी उसे मौका मिलता है तो वह केन्या पर घात लगातार हमला बोल देता है. अल शबाब ने केन्याई सेना से बदला लेने की कसम भी खाई है. First Updated : Wednesday, 24 January 2024