अमेरिका ने भारत में रद्द किए 2000 वीजा अपॉइंटमेंट, जानें क्या है वजह

US Cancels Visa Appointments In India: अमेरिका ने भारत में वीजा प्रक्रिया में धांधली को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी दूतावास ने लगभग 2000 वीजा अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए हैं. दूतावास ने इसे सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US Cancels Visa Appointments In India: अमेरिका ने भारत में वीजा प्रक्रिया में धांधली रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी दूतावास ने लगभग 2000 वीजा अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए हैं. दूतावास के अनुसार, ये अपॉइंटमेंट निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर बुक किए गए थे. इस फैसले का उद्देश्य वीजा आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है.

अमेरिकी अधिकारियों ने यह कार्रवाई उन अपॉइंटमेंट्स पर की, जो बॉट्स के जरिए बुक किए गए थे. दूतावास ने स्पष्ट किया कि फर्जी तरीके से अपॉइंटमेंट लेने वाले एजेंटों और दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी बयान में अमेरिकी दूतावास ने इसे 'शून्य सहिष्णुता' नीति के तहत लिया गया निर्णय बताया.

बॉट्स के जरिए बुक किए गए अपॉइंटमेंट

अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में कहा, "कांसुलर टीम इंडिया ने उन गड़बड़ियों का पता लगाया है, जिनमें लगभग 2000 वीजा अपॉइंटमेंट निर्धारित नीतियों का उल्लंघन कर बुक किए गए थे. इन अपॉइंटमेंट्स को तुरंत रद्द किया जा रहा है और संबंधित खातों के शेड्यूलिंग विशेषाधिकार निलंबित किए जा रहे हैं."

एजेंटों और फिक्सरों पर होगी कड़ी कार्रवाई

अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी दी कि वीजा प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करने वाले एजेंटों और फिक्सरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दूतावास के अनुसार, "हम वीजा धोखाधड़ी के खिलाफ अपनी जांच जारी रखेंगे और ऐसे मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाएंगे."

जाली दस्तावेजों का भी हुआ खुलासा

एफआईआर के अनुसार, इस मामले में वीजा एजेंट और कुछ आवेदक शामिल थे. जांच में सामने आया कि इन लोगों ने मिलकर फर्जी बैंक स्टेटमेंट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और रोजगार रिकॉर्ड तैयार किए थे. अमेरिकी अधिकारियों ने ऐसे 21 आवेदनों की पहचान की है, जिनमें झूठे दावे किए गए थे.

वसूले गए थे लाखों रुपये 

रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंटों ने इन फर्जी सेवाओं के लिए आवेदकों से 1 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक वसूले थे. अमेरिकी दूतावास ने आंतरिक जांच के दौरान संदिग्ध एप्लिकेशन से जुड़े कंसल्टेंट्स और वेंडर्स को ट्रैक करने के लिए आईपी एड्रेस डेटा का इस्तेमाल किया.

सामने आए धोखाधड़ी से जुड़े पैटर्न

अमेरिकी दूतावास ने अपनी जांच में पाया कि कई वीजा आवेदनों में समान पैटर्न में धोखाधड़ी की गई थी. इन अपॉइंटमेंट्स को बुक करने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर और बॉट्स का इस्तेमाल किया गया था, जिससे वास्तविक आवेदकों को अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रही थी.

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318, 336 और 340 तथा आईटी एक्ट की धारा 66(डी) के तहत आरोप दर्ज किए हैं. पुलिस ने बताया कि इस गड़बड़ी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए छापेमारी जारी है.

अमेरिका ने इसे बताया 'गंभीर सुरक्षा मामला'

अमेरिकी दूतावास ने इस फर्जीवाड़े को गंभीर सुरक्षा खतरा बताया है, जो अमेरिका और भारत दोनों के लिए चिंता का विषय है. दूतावास ने भारतीय अधिकारियों से इस मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है.

calender
28 March 2025, 09:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो