Israel Hamas War: गाजा पट्टी के अल-अहली अरब अस्पताल पर इजरायल के द्वारा फेंकी मिसाइल के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया, बता दें कि इस हमले 500 लोगों की मौत हो गई थी. अब जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां अमेरिका ने इस मामले में इजरायल को क्लीनचिट दे दी है. व्हाइट हाउस ने बुधवार (18 अक्टूबर) को कहा कि अमेरिकी खूफिया एजेंसी से पता चलता है कि इस हमले का दोषी इयराजल नहीं है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि किसी आतंकवादी संगठन ने मिसफायर करके यह हमला किया है. इस बात से साफ हो गया है कि इस हमले के बाद अमेरिका उस बयान के साथ है, जिसमें इजरायल ने कहा था कि इस हमले में उसका हाथ नहीं है. वहीं, हमास अब भी तक इस घातक हमले का जिम्मेदार इजरायल को ही ठहरा रहा है.
सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि, हालांकि अभी हम इस मामले और भी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. लेकिन अभी तक की तस्वीरों, इंटरसेप्ट्स और ओपन सोर्स से मिली सूचना के मुताबिक इजरायल इस हमले का जिम्मेदार होता नहीं दिख रहा है. वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका की खूफिया एजेंसी ने सैटेलाइट और इन्फ्ररेड डेटा को शामिल किया है. जिसने गाजा में स्थित अस्पताल में हुए हमले के बारे में बताया है.
सैटेलाइट और इन्फ्ररेड डेटा के अलावा अमेरिकी खूफिया एजेंसी ने रॉकेट लॉन्च के ओपन सोर्स वीडियो को देखा है, बता दें कि सात अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन युद्ध में इजरायल के प्रतिबद्धता दिखाने के लिए पीएम नेतन्याहू से मिलने के लिए पहुंचे थे. जहां इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हमला दूसरी जगह से हुआ है. इसके बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे द्वारा जुटाए गए सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि गाजा में हुए हमला आतंकवादी संगठन के द्वारा ही किया गया है. उन्होंने कहा कि यह निष्कर्ष अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से दिखाए गए डेटा के आधार पर किया गया है. First Updated : Thursday, 19 October 2023