score Card

अमेरिका: डेल्टा फ्लाइट के इंजन में लगी आग, 282 यात्रियों की बची जान

डेल्टा एयरलाइंस के विमान में 282 यात्री सवार थे. एयरलाइन ने बताया कि जब विमान के दो इंजनों में से एक के टेलपाइप से आग की लपटें निकलती दिखीं, तो फ्लाइट क्रू ने तुरंत इमरजेंसी प्रक्रिया अपनाते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान में अचानक आग लग गई. यह विमान अटलांटा जाने वाला था. राहत की बात यह रही कि आग लगने के बाद सभी 282 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. किसी को कोई चोट नहीं आई.

यह घटना सोमवार को हुई. डेल्टा एयरलाइंस का विमान जैसे ही रनवे की ओर बढ़ा, उसके दो इंजनों में से एक में आग लग गई. दाहिने इंजन से आग की लपटें निकलती दिखीं. यह दृश्य टर्मिनल में खड़े एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया.

कैसे बचाए गए यात्री?

जैसे ही विमान के क्रू को आग की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत इमरजेंसी स्लाइड्स का इस्तेमाल कर सभी यात्रियों को जल्दी से विमान से बाहर निकाल लिया. एयरलाइन की टीम ने तय प्रक्रिया के मुताबिक काम किया, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ.

एयरलाइन का बयान

डेल्टा एयरलाइंस ने कहा कि उन्हें इस घटना का खेद है और वे अपने यात्रियों के सहयोग के लिए आभारी हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है. एयरलाइन अब यात्रियों को दूसरे विमानों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

जांच जारी है

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. आग कैसे लगी, इसकी पूरी जांच की जा रही है. विमान के उस इंजन की भी जांच की जा रही है जिसमें आग लगी थी. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं, यह सबसे बड़ी राहत की बात है.

calender
22 April 2025, 07:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag