मासूम बच्ची के साथ शारीरिक संबंध...सेक्स स्कैंडल में फंसे ट्रंप, कैबिनेट पर यौन शोषण का आरोप

Donald Trump Cabinet: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पदभार संभालने से पहले ही विवादो में घिर गए हैं. ट्रंप खुद पहले से एक सेक्स स्कैंडल में आरोपी हैं, और अब उनके कैबिनेट में शामिल लोगों पर भी सवाल उठने लगे हैं. ट्रंप के कैबिनेट में शामिल कुछ लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं.

calender

Donald Trump Cabinet: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी आगामी सरकार के लिए कई नए नामों की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन इन नामों पर अब विवाद भी खड़ा हो गया है. ट्रंप के द्वारा नामित कुछ लोगों पर यौन दुराचार के आरोप लगे हैं, जिनमें सेक्स स्कैंडल की चर्चा जोरों पर है.

डोनाल्ड ट्रंप की सरकार की शुरुआत से पहले ही उनके नामित कैबिनेट के सदस्य विवादों के घेरे में हैं. कहा जा रहा है कि यौन शोषण के आरोपों से घिरी हुई ट्रंप की कैबिनेट के लिए नई मुश्किलें पैदा कर सकती है.

मैट गेट्ज पर गंभीर आरोप

ट्रंप ने अपनी अगली सरकार में मैट गेट्ज को अटॉर्नी जनरल के पद के लिए नामित किया है, हालांकि, गेट्ज पर नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने और अन्य गंभीर आरोप लगे हैं. गेट्ज खुद इन आरोपों को नकारते हैं, लेकिन जांच जारी है. उनके खिलाफ यौन दुराचार और ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं. कई रिपब्लिकन नेताओं और सीनेटरों ने गेट्ज की नियुक्ति पर सवाल उठाया है और कहा है कि इस नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए. सीनेट में इस मुद्दे पर जोरदार बहस होने की संभावना है, क्योंकि गेट्ज को इस महत्वपूर्ण पद के लिए कम से कम 51 सीनेट सदस्य का समर्थन चाहिए.

पीट हेगसेग पर यौन शोषण के आरोप

ट्रंप ने पीट हेगसेग को रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया है, लेकिन उन पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं. ये आरोप 2017 में सामने आए थे, लेकिन पीट ने इन आरोपों को नकारा है. सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसके कारण उनकी नियुक्ति पर विवाद और बढ़ सकता है.  ट्रंप ने अन्य नियुक्तियों में रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य मंत्री और तुलसी गबार्ड को खुफिया विभाग का निदेशक नामित किया है. इन नियुक्तियों पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिससे यह साफ है कि ट्रंप की कैबिनेट के अधिकांश नामों पर विवादों का साया है

ट्रंप के लिए चुनौतियां

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की अगली सरकार के लिए की गई ये नियुक्तियां उनके लिए एक नई चुनौती बन सकती हैं. सेक्स स्कैंडल और अन्य आरोपों के कारण उनकी कैबिनेट की नियुक्तियां सीनेट में कठिनाईयों का सामना कर सकती हैं. आने वाले दिनों में ये विवाद और गहरे हो सकते हैं, जिनका असर ट्रंप की सरकार पर भी पड़ सकता है. First Updated : Sunday, 17 November 2024