America: अमेरिका के हवाई प्रांत में भीषण आग ने मचाया हड़कंप, 65 से अधिक लोगों की हुई मौत

America: अमेरिका के हवाई प्रांत में भीषण आग ने तबाही मचा रखी है. लोगों की मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनो में मौतों की संख्या 55 थी लेकिन अब मरने वालों की संख्या 65 से अधिक पहुंच चुकी है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पिछले कुछ दिनो में मौतों की संख्या 55 थी लेकिन अब मरने वालों की संख्या 65 से अधिक पहुंच चुकी है.

America: अमेरिका के हवाई में स्थित प्रांत के जगलों में आग लगने से पिछले दिनों में करीब 55 लोगों की मौतें हो चुकी थीं जबकि इस बार मौतों का आंकडा बढ़ता ही जा रहा है. अब करीब 65 लोगों ने अपनी जानें गंवा दी हैं. आग की वजह से लोगों का भारी नुकसान हो रहा है वहीं कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं इसके अलावा लोग अपने परिवार से बिछड़ गए. घर मकानों में आग लग गई.

आग को बुझाने में प्रशासन  नाकाम 

अमेरिका के हवाई प्रदेश के माउई आइलैंड पर लगी आग ने लोगों का भारी नुकसान कर दिया है. लोग अपने परिवार से मिलने के लिए मजबूर हैं. जंगलों में लगी आग रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में प्रशासन भी आग को बुझाने की लगातार कोशिश कर रहा है. लेकिन हर बार कोशिश नाकाम हो रही है. आग की वजह से हजारों की संख्या में लोग अपने घर से बेघर हो चुके हैं. इसके अलावा शहर की 1000 से ज्यादा इमारते जल कर खाक हो चुकी हैं. 

लाहौना शहर में मची तबाही

आग की चपेट में न केवल अमेरिका का हवाई प्रांत आया है बल्कि लाहौना शहर में भी आग ने तबाही मचा रखी है. आग लगातार फैलने से यह शहर में बर्बाद हो चुका है. इस घटना पर हवाई के गर्वनर जाश ग्रीन का कहना है कि 16 लाख की आबादी वाले लाहौना शहर में मची तबाही के बाद इसे फिर से खड़ा करने में कई साल और अरबों रुपए लग जाएंगे. वही प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने फंड जारी कर दिया है.

calender
12 August 2023, 07:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो