'दिवालिया होने की राह पर अमेरिका' एलन मस्क ने जताई चिंता, इस तरह से दिया समाधान
Elon Musk: एलन मस्क ने अमेरिकी सरकार के अत्यधिक खर्च को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति को पलटना होगा, जिससे बजट को संतुलित किया जा सके. उन्होंने कहा कि अमेरिका 'दिवालिया' होने के रास्ते पर बढ़ रहा है.
Elon Musk: एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने अमेरिकी सरकार के ऊपर बढ़ते कर्ज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "अमेरिका बहुत तेजी से दिवालिया होने की ओर बढ़ रहा है." इसको लेकर वे पहले ट्विटर पर पोस्ट भी कर चुके हैं.
मस्क की चिंता मुख्य रूप से अमेरिकी सरकार के बढ़ते कर्ज और खर्च को लेकर ह. 2023 में अमेरिकी सरकार का कुल खर्च 6.16 ट्रिलियन डॉलर था, जबकि राजस्व केवल 4.47 ट्रिलियन डॉलर था. इस स्थिति से अमेरिका का कर्ज और भी बढ़ रहा है, और मस्क का मानना है कि इसे काबू करने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे.
एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका दी थी. ट्रंप ने 'Department of Government Efficiency' (DOGE) नामक एक नया विभाग बनाने का वादा किया था. इस विभाग का उद्देश्य सरकारी खर्चों को नियंत्रित करना और करदाताओं के पैसे की बचत करना होगा. ट्रंप ने इस विभाग को बढ़ते सरकारी खर्च को खत्म करने और नौकरशाही को कम करने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया था.
क्रिप्टोकरेंसी से समाधान की खोज
इस बीच, ट्रंप ने एक दिलचस्प समाधान भी सुझाया, जिसमें उन्होंने बिटकॉइन का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा. उनका मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी के जरिए अमेरिका का 35 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज चुकाया जा सकता है. हालांकि, इस सुझाव पर काफी बहस हो रही है, क्योंकि कर्ज के समाधान के लिए क्रिप्टोकरेंसी की भूमिका अभी स्पष्ट नहीं है.
एलन मस्क और ट्रंप आर्थिक संकट पर सक्रिय
मस्क और ट्रंप दोनों का मानना है कि यदि अमेरिकी सरकार अपने खर्च और कर्ज पर नियंत्रण नहीं करती, तो यह स्थिति आर्थिक संकट का कारण बन सकती है. अमेरिका की इन आर्थिक चिंताओं को दूर करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी इफिएंसी विभाग का प्रमुख बनाया है. दोनों लोग मिलकर देश के आर्थिक संकट को दूर करेंगे.