America: राष्ट्रपति चुनाव की रेस में आगे बढ़ते जा रहे भारतीय मूल के रामास्वामी, अमेरिकी जनता दे रही खूब साथ 

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की रेस में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी का कद लगातार बढ़ता जा रहा है.

Akshay Singh
Akshay Singh

America: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की रेस में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी का कद लगातार बढ़ता जा रहा है. रामास्वामी को अमेरिका के लोगों का अच्छा साथ और सहयोग मिल रहा है. उन्होंने ऑनलाइन फंड रेजिंग के जरिए 4 लाख 50 हजार डॉलर का बड़ा फंड महज एक घंटे के अंदर ही प्राप्त कर लिया. यह फंड रेज उनके रिपब्लिकन डिबेट में शामिल होने के बाद रखा गया था. 

उन्हें कुल जुतना फंड मिला है उसे अगर प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखा जाए तो हर आदमी ने उनहें औसतन उन्हें 38 अमेरिकी डॉलर का फंड दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें भारतीय मूल के रामास्वामी का मुकाबला पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस और न्यू जर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टीस से मुकाबला है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिबेट के बाद उए एक सर्वे में लगभग 28 फीसदी लोगों ने माना कि रामास्वामी का प्रदर्शन सबसे अच्छा है. इस रेस में 27 फीसदी के बाद दूसरे नंबर पर फ्लोरिडा के गवर्नर रोड डेसैंटिस हैं और 7 फीसदी के साथ नक्की हेली को समर्थन मिला है. 

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट मानें तो रामास्वामी एसे रिपब्लिकन कैंडिडेट हैं, जिन्हें गूगल पर सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया है. हालांकि इसमें दूसरे नंबर पर उनकी भारतीय अमेरिकी साथी निक्की हेली का नाम है. दोनों डिबेट में भी आसपास ही रहे. 

calender
25 August 2023, 11:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो