New Year पर एक के बाद एक हमलों से दहला अमेरिका... न्यूयॉर्क के नाइटक्लब में अंधाधुंध फायरिंग, 11 लोग घायल
न्यूयॉर्क के क्वींस स्थित अमेजुरा नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच जारी है
नए साल के पहले दिन अमेरिका गोलीबारी और धमाकों की घटना से दहल उठा है. न्यूयॉर्क के क्वींस में स्थित अमेजुरा नाइटक्लब में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में 11 लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
अधिकारिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय नाइटक्लब में कई लोग मौजूद थे और यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी के पीछे कोई विशेष कारण था या फिर यह एक अराजक घटना थी. फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है.
MASS SHOOTING IN NYC: At least 13 victims shot at the Amazura Night Club located at 91-12 144th Pl, Jamaica, Queens. Massive crime scene set up. Unknown conditon of the victims. pic.twitter.com/HDXGhA3HJo
— Breaking911 (@Breaking911) January 2, 2025
न्यू ओर्लियंस में आतंकी हमला
इससे पहले बुधवार को न्यू ओर्लियंस में आतंकी हमले और उसके बाद लास वेगास के ट्रंप होटल के बाहर विस्फोट की घटना सामने आ चुकी हैं. न्यू ओर्लियंस के आतंकी हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। वहीं ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला ट्रक विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि 7 घायल हुए हैं.
होनोलूलू में विस्फोट
अमेरिका के ही होनोलूलू में विस्फोट नववर्ष के जश्न में की गई आतिशबाजी के दौरान हुआ. विस्फोट होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. होनोलूलू अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना होनोलूलू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अमेरिकी वायु सेना एवं नौसेना के संयुक्त अड्डे के पास एक घर के बाहर हुई. यह स्थान यूएसएस एरिजोना मेमोरियल से कुछ ही दूरी पर है.