Israel Hamas War: इजरायल पर हमास के हमले से अमेरिका चिंतित, FBI डायरेक्टर बोले- ISIS के बाद...

एफबीआई डायरेक्टर ने कहा कि 7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद से कई विदेशी आतंकी संगठनों ने अमेरिका और यूरोप के देशों पर हमला करने का आह्वान किया है.

calender

Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध का आज 26वां दिन है, इस बीच अमेरिका में वार को लेकर खलबली मच गई है. अमेरिकी खूफिया एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर ने क्रिस्टोफर ए रे ने मंगलवार को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इजरायल पर हमास का हमला लगभग एक दशक पहले आईएसआईएस के उदय के बाद से अमेरिका के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय बन गया है. 

अमेरिका और यूरोप पर हमले का हुआ आह्वान

बता दें कि एफबीआई डायरेक्टर ने कहा कि 7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद से कई विदेशी आतंकी संगठनों ने अमेरिका और यूरोप के देशों पर हमला करने का आह्वान किया है. इससे अब घरेलू चरमपंथियों से खतरा बढ़ गया है. क्रिस्टोफर ए रे ने आगे कहा कि हमास और सहयोगियों पर हो रही कार्रवाई एक प्रेरणा का काम करेगी. जैसा कि हमने कई साल पहले आईएसआईएस के खिलाफ कार्रवाई करने का बाद वह कुछ ज्यादा नहीं कर पाते हैं. ऐसे ही हमास के खिलाफ कार्रवाई के बाद वह कुछ करते हुए नहीं दिखेंगे. 

अमेरिका सुरक्षा समिति की मीटिंग में हुई चर्चा 

क्रिस्टोफर ए रे की यह टिप्पणी अमेरिकी सीनेट की होमलैंड सुरक्षा और सरकारी मामलों की समिति के सामने यह बात कही है. यह मीटिंग अमेरिका पर खतरों पर केंद्रित थी. अधिकारियों ने साफतौर से कहा कि हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिकी अरब, मुस्लिम और यहूदियों के खिलाफ खतरें बढ़ गए हैं. 

विदेश में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बढ़ा खतरा 

इन घटनाओं के अलावा एफबीआई डायरेक्टर ने कहा कि ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा विदेशों में अमेरिका सैन्य ठिकानों पर लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. व्हाइट हाउस ने भी अमेरिकी विश्वविद्यालयों में यहूदी विद्यार्थियों पर हो रही हिंसा पर भी अपनी चिंता व्यक्त की है. क्योंकि लगातार बढ़ रहे तनाव के कारण अधिकारियों ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है. ऐसे में विद्यार्थी डर के साय में अपनी पढ़ाई खुलकर नहीं कर पाएंगे.  First Updated : Wednesday, 01 November 2023