America News: ट्रेनिंग के दौरान अमेरिकी हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत... जो बाइडेन ने जताया दुख

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी व्हाइट हाउस से बयान जारी कर पीड़ितों के प्रति दुख जताया और परिवार के सदस्यों के लिए संवेदना व्यक्त की.

Sachin
Edited By: Sachin

America News: अमेरिका में रविवार को एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक हेलीकॉप्टर के भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इन विमानों को अमेरिका ने इजरायल-हमास जंग को क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने से रोकने के प्रयासों के तहत भूमध्य सागर में तैनात किया था. 

भूमध्य सागर में हुई दुर्घटना 

अमेरिकी यूरोपीय कमान (EUCOM) घटना को लेकर कहा कि सैन्य प्रशिक्षण के एक हिस्से को नियमित ईंधन भरने के मिशन के दौरान पांच सदस्यों को ले जा रहे सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में सवार पांच सेवा सदस्यों की मौत हो गई. 

जो बाइडेन ने पीड़ितों के प्रति जताया दुख 

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी व्हाइट हाउस से बयान जारी कर पीड़ितों के प्रति दुख जताया और परिवार के सदस्यों के लिए संवेदना व्यक्त की. बाइडेन ने कहा कि हमारे सेवा सदस्य हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. वह अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर जान जोखिम में डालकर तैनात रहते हैं. उनकी दैनिक बहादुरी और निस्वार्थ के कारण आज हमारा देश इतना अच्छा है. 

calender
13 November 2023, 07:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो