score Card

रूस में 50 डॉलर दान करने वाली अमेरिकी महिला 12 साल बाद रिहा, देशद्रोह के आरोप में काट रही थी सजा

रूस ने 12 साल की सजा काट रही रूसी-अमेरिकी नागरिक केन्सिया कैरेलिना को रिहा कर दिया, जिस पर यूक्रेन को 50 डॉलर का चंदा देने का आरोप था. इस रिहाई के बदले अमेरिका ने जर्मन-रूसी नागरिक आर्थर पेट्रोव को रिहा किया, जो अमेरिका में सैन्य उपकरणों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार था.

रूस ने रूसी-अमेरिकी नागरिक केन्सिया कैरेलिना को रिहा कर दिया है, जो देशद्रोह के लिए 12 साल की सजा काट रही थी. केन्सिया पर यूक्रेन की मदद के लिए 50 डॉलर का दान देने का आरोप लगाया गया था. उसे पिछले साल रूस में गिरफ्तार किया गया था और बाद में देशद्रोह के मामले में सजा सुनाई गई थी. अब, केन्सिया को रिहा कर दिया गया है और वो जल्द ही अमेरिका लौटने वाली हैं. इस रिहाई के बदले, अमेरिका ने एक अन्य आरोपी, जर्मन-रूसी नागरिक आर्थर पेट्रोव को रिहा किया है, जो हथियारों की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में अमेरिका में गिरफ्तार था.

केन्सिया पर चंदा देने का आरोप

रूस में केन्सिया के खिलाफ आरोप था कि उसने एक यूक्रेनी संगठन को पैसे दिए थे जो यूक्रेनी सेना को हथियार और गोला-बारूद खरीदने में मदद करता था. केन्सिया के वकील के अनुसार, उसने पैसे ट्रांसफर करने की अपनी गलती स्वीकार की थी, लेकिन उसे ये नहीं पता था कि ये फंड यूक्रेनी सेना को भेजा जाता है, जो रूस के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल किया जाता है. उसे बताया गया था कि इस चंदे का इस्तेमाल रूस-यूक्रेन युद्ध के पीड़ितों की मदद के लिए किया जाएगा.

फोन से मिले थे फंडिंग के सबूत

केन्सिया एक पूर्व बैले डांसर हैं और उन्होंने अमेरिकी नागरिक से शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने 2021 में अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की थी. वो जनवरी 2024 में रूस पहुंची थी और उसका फोन पुलिस ने जब्त कर लिया. फोन से उसे यूक्रेनी संगठन को फंडिंग के सबूत मिले थे. हालांकि, वो अमेरिका वापस जाने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

12 साल की सजा और फिर रिहाई

केन्सिया पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया था और उसे 12 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, अब रूस ने उसे रिहा कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि केन्सिया अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी हैं. इस अदला-बदली का सौदा गुरुवार को अबू धाबी में हुआ और संयुक्त अरब अमीरात ने भी इसकी पुष्टि की है.

अमेरिका और रूस के बीच कैदी अदला-बदली

केन्सिया की रिहाई के बदले, अमेरिका ने आर्थर पेट्रोव को रिहा किया, जो एक जर्मन-रूसी नागरिक हैं और उन पर आरोप था कि उन्होंने अमेरिकी सैन्य उपकरणों को रूस में तस्करी करने की कोशिश की थी. पेट्रोव पर आरोप था कि उसने माईक्रो-इलेक्ट्रॉनिक्स रूस को भेजे थे, जिनका इस्तेमाल रूसी सेना के लिए हथियार बनाने में किया जा रहा था. इस तरह की कैदी अदला-बदली से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है.

calender
10 April 2025, 07:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag