यूक्रेन युद्ध के बीच इस वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप, रूस-ऑस्ट्रेलिया में बढ़ा तनाव

यूक्रेन युद्ध के दौरान एक वीडियो ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार को अलर्ट कर दिया है. वीडियो में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को रूसी हिरासत में दिखाया गया है. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने इस पर सवाल उठाते हुए रूस पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया और मामले की जांच के लिए अपनी टीम सक्रिय कर दी है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Ukraine war prisoner: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का वीडियो सामने आने से विवाद गहरा गया है. इस वीडियो में ऑस्कर जेनकिंस नामक व्यक्ति को रूसी सैनिकों की हिरासत में दिखाया गया है. वह घायल अवस्था में गंदे कपड़ों और बंधे हुए हाथों के साथ नजर आ रहा है. रूसी पत्रकारों ने इस वीडियो को टेलीग्राम पर साझा किया है, जिसमें जेनकिंस कथित रूप से यूक्रेन के लिए लड़ते हुए पकड़ा गया बताया गया है.

सैनिक की वर्दी में ऑस्कर जेनकिंस

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में जेनकिंस खुद को 32 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बताते हुए कहता है कि वह बायोलॉजी का छात्र है. वीडियो में वह सैनिक की वर्दी पहने हुए है और उसका चेहरा मिट्टी से सना हुआ है. साथ ही, वीडियो में एक रूसी सैनिक को उसे डंडे से सिर पर मारते हुए भी देखा जा सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने उठाए सवाल

वहीं आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने इस वीडियो की सत्यता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, ''रूस अक्सर गलत जानकारी फैलाता है. हमारी मॉस्को स्थित दूतावास और विदेश मंत्रालय मामले की सच्चाई का पता लगाने में जुटे हैं.'' इसके साथ ही, उन्होंने रूस से युद्धबंदियों के अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने की अपील की.

सरकार ने दिए जांच के निर्देश

बता दें कि कार्यवाहक विदेश मंत्री मार्क ड्रेफस ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार रूस से संपर्क कर जेनकिंस की स्थिति और सुरक्षा के बारे में जानकारी जुटा रही है. उन्होंने सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को यूक्रेन यात्रा से बचने की सख्त सलाह भी दोहराई.

जांच के घेरे में वीडियो की सत्यता

इसके अलावा आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई संघीय संगठनों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि जेनकिंस की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. हालांकि, युद्ध के बीच सामने आए इन वीडियो और बयानों की स्वतंत्र सत्यापन फिलहाल संभव नहीं है.

calender
23 December 2024, 07:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो