score Card

अमेरिका की एक महिला में दो-दो कोख, दोनों में पल रहा बच्चा!

किसी महिला के जुड़वां या तीन-चार बच्चे एक साथ पैदा होने की खबरें तो आपने जरूर सुनी होंगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar
किसी महिला के जुड़वां या तीन-चार बच्चे एक साथ पैदा होने की खबरें तो आपने जरूर सुनी होंगी. लेकिन अगर हम कहें कि एक महिला ऐसी है....जिनके शरीर में दो यूटरस है...और वो दोनों में ही प्रेग्नेंट है. तो आप जरूर हैरान हो जाएंगे और इसे सच नहीं मानेंगे. लेकिन आप इसे सच समझ लीजिए क्योंकि ये सच है. आपको बता दें कि ये मामला अमेरिका से सामने आया है....यहां की रहने वाली केल्सी हैचर के शरीर में दो यूटरस है. अब 3 बच्चों के बाद और 32 साल की उम्र में उन्हें पता चला है कि वे दोनों यूटरस में प्रेग्नेंट हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag