आइसलैंड में फिर विनाशकारी ज्वालामुखी विस्फोट, जमीन में 3 km तक आई दरार, अलर्ट जारी

Iceland: रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर एक और  विनाशकारी ज्वालामुखी विस्फोट हुई है जिसके बाद दक्षिणी आइसलैंड में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. दिसंबर 2023 के बाद ये चौथी बार है जब ज्वालामुखी विस्फोट होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.

calender

Iceland Devastating volcanic eruption: आइसलैंड मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर एक और  विनाशकारी ज्वालामुखी विस्फोट हुई है जिसको लेकर आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर हागाफेल और स्टोर स्कोगफेल पहाड़ों के बीच शनिवार को विस्फोट शुरू हुआ था जिसके तुरंत बाद जमीन में 3 किमी लंबी दरार बन गई.

रविवार को लावा लगभग 0.62 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पूर्व की ओर बह रहा था. मौसम विभाग के अनुसार अगर यह रफ्तार जारी रहता है तो लावा समुद्र तक पहुंच सकता है. वहीं अगर समुद्र तक पहुंच गया तो यह विस्फोट का कारण बन सकता है जिससे आसपास के व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है.

आइसलैंड में फिर फटा भायनक ज्वालामुखी

देश के मौसम कार्यालय के अनुसार, यह विस्फोट शनिवार को स्थानीय समयानुसार 20:23 बजे (20:23 GMT) के बाद ग्रिंडाविक के उत्तर में शुरू हुआ जहां 8 फरवी को विस्फोट हुआ था. विस्फोट के फुटेज में धुएं के बादल और चमकता हुआ मैग्मा धरती के छिद्रों से निकलता और उबलता हुआ दिखाई दे रहा है.रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट हाल ही में हुए अब तक के विस्फोटों में सबसे घातक और बड़ा माना जा रहा है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

नॉर्वेजियन मौसम विज्ञान एजेंसी के विभाग प्रमुख ने कहा कि अगर लावा दक्षिण की ओर बहते हुए समुद्र तक पहुंचता है तो "खतरनाक" परिणाम हो सकते हैं. आइसलैंड के सार्वजनिक प्रसारक (आरयूवी) द्वारा उद्धृत, क्रिस्टिन जोंसडॉटिर ने बताया कि "यदि लावा, जो क्षारीय है, समुद्र के पानी के संपर्क में आता है, तो क्लोरीन धुएं का उत्पादन हो सकता है". साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लावा समुद्री जल के साथ संपर्क में आकर नहीं रुकता है तो यह विस्फोट का कारण बन सकता है.

बंद नहीं हुआ लावा का बहना तो बंद हो सकती ग्रिंडाविक की सड़कें

आइसलैंड के नागरिक सुरक्षा के निदेशक विदिर रेनिसन ने कहा कि लावा के प्रवाह की तैयारी के लिए जो कुछ भी किया जा सकता था वह किया जा चुका है और सबसे बड़ी चिंता बुनियादी ढांचे पर प्रभाव को लेकर है. उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा बलों के पास जमा हो रहे लावा के पूल भी चिंता का विषय हैं. रविवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि यह संभव है कि ग्रिंडाविक की सभी सड़कें बंद कर दी जाएंगी. First Updated : Monday, 18 March 2024