एक और खालिस्तानी आतंकी की मौत, सड़क हादसे में मारा गया पन्नू

खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस का सरगना गुरपवंत सिंह पन्नू की मौत हो गई है

calender

खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत हो गई है. खबरों की मानें तो उसकी मौत अमेरिका के एक सड़क हादसे में हुई है. हालांकि अभी तक मौत की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पन्नू का एक्सीडेंट अमेरिका के हाईवे 101 पर हुआ है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पन्नू का कोई पता नहीं चल रहा था. पन्नू अंडरग्राउंड चल रहा था. लोकेशन ट्रेस न हो, इसके लिए उसने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखा था. पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या, फिर लंदन में अवतार सिंह खांडा की मौत और कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर के कत्ल के बाद पन्नू को डर था कि उसकी भी हत्या हो सकती है. 

आपको बता दें की ये वही आतंकी है जो विदेशी जमीन पर बैठकर भारत को तोड़ने का ख्वाब देखता था. अमेरिका से वह वीडियो जारी करके खालिस्तानियों को हवा देने का काम करता था. उसने कई बार भारत की एजेंसियों को बदनाम करने की भी कोशिश की है. 

हाल ही में उसने खालिस्तान समर्थकों की हत्या के बाद इसके लिए कनाडा और अमेरिका में भारतीय दूतावास के अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए वीडियो भी जारी किया था. यह उसका धमकी भरा आखिरी वीडियो था.

अमेरिका में बैठे पन्नू का संपर्क दुनिया के कुख्यात आतंकयों से था. अगर उसकी मौत की खबर की औपचारिक पुष्टि होती है तो यह भारत के लिहाज से काफी अच्छी खबर हो सकती है. 
  First Updated : Wednesday, 05 July 2023