पाकिस्तान की जनता को एक और 'आघात', आसमान में पहुंचे डीजल-पेट्रोल के दाम; जानें भारत के मुकाबले कीमत

Pakistan News: पाकिस्तान गंभीर आर्थिक तनाव से जूझ रहा है. यहां की जनता को एक बार फिर महंगाई की मार लगने वाली है क्यों डीजल-पेट्रोल के दाम सातवें आसमान पर पहुंचने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है. ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार इस बार कीमतों में बढ़ोतरी वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण देखी जा रही है.

JBT Desk
JBT Desk

Pakistan News: पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर मंहगाई की मार पड़ने वाली है. आर्थिक तनाव से जूझ रही 'पाक' में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है. ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार इस बार कीमतों में बढ़ोतरी वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण देखी जा रही है. पाकिस्तान के लिए पेट्रोल यूरो की कीमतें मुख्य रूप से मध्य पूर्व में चल रहे संकट से जुड़ी बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतों से प्रभावित हैं. उच्च तस्करी और अवैध व्यापार के कारण देश लगातार नुकसान उठा रहा है और अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर निर्भर है.

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो हफ्तों में पेट्रोल की कीमतों में लगभग 2.80 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एचएसडी की कीमतों में लगभग 7 डॉलर प्रति बैरल का उछाल आया है. पाकिस्तान की केंद्र सरकार इन अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान के अनुरूप पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 13 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती है.

इतने रुपये बढ़ सकते हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

आर्य न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान सरकार तेल कंपनियों के लिए लाभ मार्जिन में 1.35 रुपए की वृद्धि कर सकती है, जिससे यह 9.22 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा. पेट्रोल डीलरों के लिए प्रस्तावित वृद्धि 1.40 रुपए है, जिससे उनका मार्जिन 10.04 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा. बता दें कि यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी, विनिमय दर में उतार-चढ़ाव, पाकिस्तानी रुपये का अवमूल्यन के कारण हुआ है.

इस महीने कम हुई थी कीमत

गौरतलब है कि इससे पहले, 1 अक्टूबर को सरकार ने अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमत में 2.07 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. उस दौरान 249.10 रुपये से कम होकर 247.03 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. तेल और गैस पाकिस्तान के ऊर्जा मिश्रण के प्रमुख घटक हैं जो 79% से अधिक ऊर्जा जरूरतों को पूरा करते हैं. आधिकारिक पाकिस्तान के सूत्रों ने बताया है कि देश आयातित तेल पर बहुत अधिक निर्भर है, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता देश को तेल आपूर्ति व्यवधान जोखिम से ग्रस्त बनाती है.

मिडिल ईस्ट में बढ़े टेंशन का असर

बता दें कि यह ऐतिहासिक रूप से विभिन्न अवसरों जैसे स्वेज संकट 1956, छह दिवसीय युद्ध 1967, ईरानी क्रांति 1979 और खाड़ी संकट पर दर्ज किया गया है. ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पेट्रोल की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 76 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर लगभग 79 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. पाकिस्तान में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 247 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 259 रुपये है.

पाकिस्तान में बढ़ने वाला है आर्थिक तनाव

भारत की तुलना में पेट्रोल और डीजल की कीमत औसतन क्रमशः 100 रुपये और 90 रुपये है. कीमतों में बढ़ोतरी से देश के मध्यम और निम्न वर्ग पर काफी असर पड़ने वाला है. पाकिस्तान पहले से ही जलवायु परिवर्तन, कीमतों में बढ़ोतरी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता के कारण दबाव झेल रही है. ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से पाकिस्तान के नागरिकों पर आर्थिक तनाव बढ़ने वाला है.

Topics

calender
12 October 2024, 12:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो