3 महीने बाद धरती पर तबाही तय! खतरे में जापान-इंडोनेशिया, भविष्यवक्ता रियो तुतुस्की की चेतावनी से दहशत में लोग
चीनी वैज्ञानिकों की चेतावनी के बाद अब प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी चर्चा में है. वेंगा का दावा है कि जुलाई 2025 में जापान और इंडोनेशिया में विनाशकारी सुनामी आ सकती है. अगर ऐसा होता है, तो भारत समेत कई एशियाई देशों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को पहले भी सच साबित होते देखा गया है, इसलिए लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं.

दुनियाभर में एक बार फिर खौफ का माहौल है और वजह है जापान के भविष्यवक्ता रियो तुतुस्की की ताजा भविष्यवाणी, जिन्हें लोग जापानी बाबा वेंगा के नाम से जानते हैं. रियो ने दावा किया है कि जुलाई 2025 में एक भीषण आपदा आने वाली है, जो न सिर्फ जापान और इंडोनेशिया जैसे देशों को तबाह कर देगी, बल्कि इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है. यह भविष्यवाणी ऐसे समय आई है जब हाल ही में म्यांमार में 7.6 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें 3000 से ज्यादा लोगों की जान गई.
रियो तुतुस्की की यह चेतावनी तब और डरावनी हो जाती है जब चीन के वैज्ञानिक भी भूकंप और धरती फटने जैसी घटनाओं की आशंका जाहिर कर चुके हैं. इन सबके बीच, सवाल यह उठता है कि अगर ये आपदाएं सच साबित हुईं, तो क्या भारत भी उसकी चपेट में आ सकता है?
कौन हैं रियो तुतुस्की
रियो तुतुस्की को जापान का बाबा वेंगा कहा जा रहा है क्योंकि उनकी कई भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हो चुकी हैं. उन्होंने दावा किया है कि जुलाई 2025 तक पृथ्वी पर एक बहुत बड़ी त्रासदी आने वाली है. उनके मुताबिक, "यह संकट एक विनाशकारी सुनामी का रूप ले सकता है, जो जापान और इंडोनेशिया जैसे समुद्री देशों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा." रियो की यह भविष्यवाणी तेजी से सुर्खियों में है, क्योंकि पहले भी उनकी भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं.
1995 में की थी महामारी की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा के अनुयायियों का मानना है कि उन्होंने साल 1995 में एक भविष्यवाणी की थी कि 2020 में एक वायरस पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले लेगा” और जैसा कि सबने देखा, यह भविष्यवाणी कोरोना वायरस के रूप में सच साबित हुई. इतना ही नहीं, वेंगा ने 1991 में मशहूर गायक फ्रेडी मर्करी की मौत की भविष्यवाणी भी की थी, जो कुछ ही महीने बाद सही साबित हुई.
भूकंप को लेकर चीन के वैज्ञानिकों की चेतावनी
बीजिंग भूकंप अनुसंधान संस्थान ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि चीन के हुनान और हिमालय की तलहटी में एक जबरदस्त भूकंप आ सकता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 8.0 तीव्रता का हो सकता है, जो विनाशकारी साबित होगा. हालांकि, वैज्ञानिकों ने इस भूकंप की तारीख तय नहीं की है, लेकिन अगर यह भविष्यवाणी सही निकली तो चीन और उसके आस-पास के देश जिनमें भारत भी शामिल है. इसकी चपेट में आ सकते हैं.
भारत पर क्या पड़ेगा असर?
भारत, जो चीन और इंडोनेशिया दोनों से जुड़ा हुआ है, इस तरह की प्राकृतिक आपदा से पूरी तरह अछूता नहीं रह सकता. साल 2004 की सुनामी को कौन भूल सकता है, जो इंडोनेशिया में आई थी लेकिन भारत के तटीय इलाकों में भारी तबाही लाई थी. अगर जापान या इंडोनेशिया में फिर से कोई सुनामी आती है, तो भारत के अंडमान-निकोबार द्वीप, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य खतरे की जद में आ सकते हैं.
क्या वाकई आएगा संकट?
बेशक विज्ञान और ज्योतिष दो अलग-अलग विषय हैं, लेकिन जब वैज्ञानिक और भविष्यवक्ता दोनों ही किसी संकट की आशंका जता रहे हों, तो उसे नजरअंदाज करना आसान नहीं होता. सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर बहस छिड़ी हुई है – कोई इसे अफवाह मान रहा है तो कोई इसे संभावित खतरे के तौर पर देख रहा है.
अब सवाल यही है कि क्या वाकई जुलाई 2025 में कोई प्रलय जैसी स्थिति पैदा होगी? क्या बाबा वेंगा की तरह जापान के रियो तुतुस्की की चेतावनी को भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए? फिलहाल तो ये वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि अगर हम सतर्क रहें, तो किसी भी संकट से निपटा जा सकता है.