Israel-Hamas War: अरब-इजराइली अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी (Maisa Abdel Hadi) को इजराइली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मैसा अब्देल हादी को इस्राइल पर हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट कर आतंकवाद को उकसाने के संदेह में हिरासत में लिया गया है.
पोस्ट में लिखी थी ये बात
मैसा अब्देल हादी ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान गाजा पट्टी और इजराइल के बीच दीवार को तोड़ते हुए एक बुलडोजर की तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें इजराइल का कहना था कि उसके 14,000 से लोग मारे जा चुके थे. जबकि हमास का कहना है कि इजराइल के 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.
मैसा अब्देल हादी ने कैप्शन में लिखा, 'चलो बर्लिन शैली में चलते हैं.' उन्होनें 85 साल की महिला याफा अदार की तस्वीर पोस्ट की थी. जिसे हमास ने बंधक बना लिया था. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस ने कई ऐसे बयान दिए है जो इजराइल नागरीकता के खिलाफ हैं.
37 वर्षीय अभिनेत्री मैसा ने कई इजराइली शो हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर "वर्ल्ड वॉर जेड" और हाल ही में ब्रिटिश टीवी सीरीज "बगदाद सेंट्रल" में एक्टिंग कर चुकी हैं. First Updated : Wednesday, 25 October 2023