Arbaz-Ameena Marriage: जोधपुर के वकील ने Pakistan की महिला से किया ऑनलाइन निकाह

Arbaz-Ameena Marriage: पड़ोसी देश पाकिस्तान से भले ही भारत के रिश्ते अच्छे न हों, लेकिन सरहदों से परे दोनों देशों के बीच प्यार का रिश्ता

Arbaz-Ameena Marriage: पड़ोसी देश पाकिस्तान से भले ही भारत के रिश्ते अच्छे न हों, लेकिन सरहदों से परे दोनों देशों के बीच प्यार का रिश्ता इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है. सीमा के बाद पाकिस्तान की एक और महिला ने भारत के युवक से शादी रचा ली है. 

पाकिस्तान की सरहद लांघकर भारत आई सीमा अपने प्यार सचिन के खातिर अवैध तरीके से 4 बच्चों के साथ भारत में दाखिल हुई थी. हालांकि वह अभी तक जांच के घेरे में है. तो वहीं अब जोधपुर के वकील ने करांची की एक महिला से ऑनलाइन निकाह कर लिया है. पीछले हफ्ते हुई अरबाज़ और अबिना की शादी हुई थी जो अब काफी चर्चाओं में है. 

 मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिना शोर - शराबे और हंगामे के काज़ी ने दोनों का ऑनलाइन निकाह करवाया है. यह निकाह बीते 2 अगस्त को ही हुआ है. इस निकाह को लेकर दूल्हे के पिता मोहम्मद अफ़ज़ल ने बताया कि पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों के जरिये ही हमने रोका पहले ही कर लिया था और अमीना के वीजा लगने का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन इस प्रक्रिया में देरी हुई तो हमने तय किया कि दोनों का ऑनलाइन निकाह करा दिया जाए. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो