भारत का रुख इस बात पर कायम है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं: अरिंदम बागची
देशों के बीच बातचीत को लेकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की भारत पर टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा हमने रिपोर्टें देखी हैं। भारत का रुख इस बात पर कायम है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं...लेकिन इसके लिए आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण जरूरी है.
नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से साफ कर दिया कि अगर भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं तो इसके लिए आतंकवाद और शत्रुता मुक्त वातावरण जरूरी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा भारत से बात करने की इच्छा दिखाने के कुछ दिनों बाद, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ पड़ोसी संबंध चाहता है लेकिन वहां ऐसे रिश्ते के लिए आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल होना चाहिए.
विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान बागची ने कहा, ''हमने इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पीएम की टिप्पणियों के संबंध में रिपोर्ट देखी है. भारत की स्पष्ट और सुसंगत स्थिति सर्वविदित है कि हम पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं. इसके लिए आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण जरूरी है.”
#WATCH | MEA spokesperson Arindam Bagchi on Pakistan PM Shehbaz Sharif's comment on India regarding talks between the countries says, "We have seen the reports. India’s position is consistent in that we want friendly relations with all the countries...But for this an environment… pic.twitter.com/wMPa8u6WZL
— ANI (@ANI) August 3, 2023
बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तान के पीएम ने भारत के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई थी और इस बात पर जोर दिया था कि ''किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं है.''
देश आजादी बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कभी भी सामान्य नहीं रहे. भारत ने सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन पर बार-बार चिंता जताई है और कहा है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते.