शेख हसीना के इस्तीफे के बाद आर्मी चीफ का आया बड़ा बयान, कहा- 'आज रात हो जाएगा समास्या का समाधान'
बांग्लादेश में हिंसा जारी के बीच सियासी तख्तापलट हो गया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और आर्मी फ्रंट पर आ गई है. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के आर्मी चीफ का बड़ा बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि हम एक अंतरिम सरकार बनाएंगे और देश को फिलहाल अंतरिम सरकार चलाएगी.
Sheikh Hasina Resignation: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम एक अंतरिम सरकार बनाएंगे और देश को फिलहाल अंतरिम सरकार चलाएगी. इसके अलावा आर्मी चीफ ने सभी दलों की बैठक भी बुलाई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम हसीना ने दिया इस्तीफा, देश चलाएगी अंतरिम सरकार! हम देश में शांति लौटाएंगे. हम नागरिकों से हिंसा रोकने के लिए कहते हैं। बांग्लादेश के सेना प्रमुख वेकर-उज़-ज़मान कहते हैं, हम पिछले कुछ हफ्तों में हुई सभी हत्याओं की जांच करेंगे.
देश में कर्फ्यू या किसी आपातकाल की जरूरत नहीं
बांग्लादेश आर्मी चीफ ने कहा कि 'देश में कर्फ्यू या किसी आपातकाल की जरूरत नहीं, आज रात तक संकट का समाधान ढूंढ लेंगे. आगे कहा कि सेना के साथ चर्चा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. छात्रों से अनुरोध है कि वे शांत रहें और घर वापस जाएं'.
Bangladesh Army Chief says, "Representatives of main political parties were present in discussion with Army. Request students to stay calm and go back home."- reports Reuters
— ANI (@ANI) August 5, 2024
(Photo source: Reuters) pic.twitter.com/ocVLGgH8gY
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर से कॉल साइन AJAX1431 वाले C-130 विमान की निगरानी कर रही हैं और यह दिल्ली की ओर जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि शेख हसीना और उनके दल के कुछ सदस्य इस विमान में हैं. सी-130 विमान के यहां रनवे पर लगभग 1700-1715 बजे पहुंचने की उम्मीद है. बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान पटना पार कर यूपी-बिहार बॉर्डर के करीब पहुंच गया है. शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं. सभी राडार सक्रिय हैं और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
क्या है पूरा मामला
बांग्लादेश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है. हसीना किसी सुरक्षित स्थान के लिए निकली है. इस बीच ढाका में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं.
प्रदर्शनकारियों ने कई अहम रास्तों पर भी कब्जा कर लिया है. इंटरनेट को पूरी तरह बंद दिया गया है. इस बीच मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं, जो सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं.