पुतिन ने जंग खत्म करने के लिए समझौते की इच्छा जताई, रूसी राष्ट्रपति को युद्ध से बर्बादी का हुआ अहसास

रूस-यूक्रेन युद्ध को लगभग दो साल बाद शांति की उम्मीद दिखाई देने लगी है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हाल में कहा कि वह जंग खत्म करने के लिए समझौता करने को तैयार हैं. पुतिन का यह बहुत ही बड़ा बयान है और यह एक सकारात्मक संकेत भी है. मतलब पुतिन भी चाहते हैं कि अब war खत्म हो जानी चाहिए. पुतिन को अहसास हो गया है कि जंग से सिर्फ बर्बादी ही होती है. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. रूस और यूक्रेन के बीच ढाई साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध के खत्म होने की संभावनाएं अब दिखाई दे रही हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत और समझौते के लिए तैयार हैं. पुतिन ने कहा कि राजनीति समझौता करने की कला है और वह वार्ता के लिए हमेशा तैयार रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से वार्ता को तैयार

पुतिन ने घोषणा की है कि वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेन के मुद्दे पर संभावित वार्ता करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी अधिकारियों से बातचीत शुरू करने के लिए रूस की कोई शर्त नहीं है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप के शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही हैं. पुतिन के इस कदम से यह संकेत मिलता है कि युद्ध समाप्ति की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत करने के लिए तैयार हैं.

रूस की सैन्य और आर्थिक ताकत मजबूत

यूक्रेन में चल रहे सैन्य अभियान को लेकर पुतिन ने दावा किया कि इससे रूस की सैन्य और आर्थिक ताकत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि 2022 में यूक्रेन में सेना भेजने का निर्णय पहले लिया जाना चाहिए था और इसके लिए और बेहतर तैयारी की जा सकती थी. पुतिन ने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों में रूस ने खुद को एक संप्रभु और ताकतवर देश के रूप में साबित किया है. उन्होंने यह भी कहा कि रूस अब आर्थिक और सैन्य क्षमता के मामले में दुनिया में सबसे मजबूत है.

सैनिकों की उपलब्धियों की सराहना

पुतिन ने यूक्रेन में रूस के सैनिकों की सफलता की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि रूसी सेना अपने लक्ष्यों को तेजी से हासिल कर रही है और अग्रिम मोर्चे पर मजबूती से आगे बढ़ रही है. पुतिन ने यह भी बताया कि रूस की सेना ने हाल ही में नई ‘हाइपरसोनिक’ मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उपयोग किया. उन्होंने पश्चिमी विशेषज्ञों के उन दावों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि नाटो की हवाई सुरक्षा प्रणाली इसे रोक सकती है.

नई मिसाइल और पश्चिमी देशों पर प्रतिक्रिया

पुतिन ने नई ‘ओरेशनिक’ मिसाइल के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए कहा कि यह पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियारों के उपयोग की अनुमति देने के जवाब में की गई कार्रवाई थी. उन्होंने कहा कि यह मिसाइल न केवल प्रभावी है बल्कि रूस की तकनीकी क्षमता का प्रमाण भी है.

शांति वार्ता की उम्मीद

पुतिन के इस बयान के बाद यह उम्मीद बढ़ गई है कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चले आ रहे इस युद्ध का जल्द ही समाधान निकाला जा सकता है. हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश इस प्रस्ताव पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं.

calender
20 December 2024, 09:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो