एशियाई खेल-2023: चीन ने भारतीय खिलाड़ियों को प्रवेश से रोका

चीन ने भारतीय इलाकों पर अपना बेतूका दावा दिखाने के लिए खेलों में भी राजनीति शुरु कर दी है. चीन के हांग जाऊं में 23 सितंबर 2023 से 19वें एशियन गेम का आगाज हो रहा है.

चीन ने भारतीय इलाकों पर अपना बेतूका दावा दिखाने के लिए खेलों में भी राजनीति शुरु कर दी है. चीन के हांग जाऊं में 23 सितंबर 2023 से 19वें एशियन गेम का आगाज हो रहा है. इनमें हिस्सा लेने पहुंचे भारतीयों विश्व टीम की 3 महिला खिलाड़ियों को नेमांग वांगशु , ओनिलू टेगा और नेपुंग लांगू को चीन ने अपने यहां एंट्री देने से इंकार कर दिया है. यह तीनों खिलाड़ी अरुणाचल - प्रदेश की हैं, जिसे चीन दक्षिणा - तिब्बत का हिस्सा बताते हुए यह दावा करता रहा है. चीनी दावे को भारत हमेशा बेतूका बताता रहा है. चीन के खेलों में ऐसी राजनीति करने के लिए भारत ने उसकी कड़ी आलोचना की है. वहीं विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर करारा जवाब दे दिया है. साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस हरकत के विरोध में एशियन गेम्स के उद्घाटन समारोह के लिए चीन का अपना दौरा रद्द कर दिया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो