Space News: धरती के पास से गुजरने वाला है तबाही का देवता, 20 साल से नजर गड़ाकर बैठे हैं अंतरिक्ष वैज्ञानिक 

Space News: अंतरिक्ष से जुड़े वैज्ञानिकों ने धरती के करीब से गुजरने वाले एस्टेरॉयड को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. वैज्ञानिकों का मानना है कि जब यह एस्टेरॉयड (क्षुद्र ग्रह) पृथ्वी के पास से गुजरेगा तो बड़ी तबाही मच सकती है. एक ऐसा भूकंप आएगा जो धरती को झकझोर कर रख देगा.

calender

Asteroid Near Earth: अंतरिक्ष वैज्ञानिकों (Space Scientist) का मानना है कि साल 2029 में एक क्षुद्र ग्रह धरती को पास से गुजरेगा, जो कई परमाणु बमों को बराबर ऊर्जा पैदा करेगा. धरती के पास से गुजरने के दौरान गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से खगोलीय भूकंप आ सकता है. इस दौरान पृथ्वी पर बड़ी तबाही मच सकती है. 

धरती की तरफ तेजी से आ रहा एस्टेरॉयड
दरअसल, स्पेस आज भी वैज्ञानिकों के लिए एक पहेली बना हुआ है. लंबे समय से दुनियाभर के वैज्ञानिक अंतरिक्ष से जुड़े रिसर्च पर काम कर रहे हैं. वैज्ञानिक आए दिन अंतरिक्ष को लेकर बड़े-बड़े दावे और खुलासे करते हैं. इस ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा कई ग्रह और क्षुद्रग्रह हैं. अब वैज्ञानिकों ने कहा है कि एक अपोसिस नाम का एस्टेरॉयड पृथ्वी की तरफ तेजी से आ रहा है. यह साल 2029 में धरती के करीब से गुजरेगा. गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से इस दौरान पृथ्वी पर खगोलीय भूकंप आ सकता है. 

साल 2004 में पहली बार दिखा था एस्टेरॉयड
अपोसिस एस्टेरॉयड पर अंतरिक्ष वैज्ञानिक पिछले 20 सालों से रिसर्च कर रहे हैं. इस एस्टेरॉयड के 13 अप्रैल 2029 को धरती के करीब से गुजरने की उम्मीद है. इस एस्टेरॉयड को अंतरिक्ष का हत्यारा और तबाही का देवता भी कहा जा रहा है. साल 2004 में पहली बार वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड की खोज की थी तभी से अंतरिक्ष वैज्ञानिक अपोसिस एस्टेरॉयड पर करीब से नजर रख रहे हैं. फिलहाल, इसके धरती से टकराने की उम्मीद नहीं है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, महज 2.7 फीसदी ही उम्मीद है कि यह धरती से टकरा सकता है. 

अपोसिस एस्टेरॉयड पर जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक रोनाल्ड-लुई बैलोज और उनकी एक टीम लंबे समय से बारीकी से नजर रख रही है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में होने वाले भूकंप को खगोलीय भूकंप कहते हैं. वैज्ञानिकों ने जब पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल की जांच की तो पता चला कि जब अपोसिस एस्टेरॉयड धरती से 19 हजार मील की दूरी पर आ जाएगी तो ऐसी घटना हो सकती है.  First Updated : Thursday, 14 November 2024