Israel Hamas War: फिलिस्तीन में हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी बोले- गाजा के लोगों के साथ दिखाएं एकजुटता

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना शैतान से कर दी.

Sachin
Edited By: Sachin

Israel Hamas War: फिलिस्तीन के गाजा में इजरायली सेना के हमले के बाद वहां पर अब तक 2200 लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल ने हमास से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह जब बंधक बनाए गए इजरायलियों को नहीं छोड़ेगा, तब तक गाजा में बिजली, पानी और खाद्य पदार्थ की आपूर्ति पूरी तरीके से बंद रहेगी. वहीं, इस बीच सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से गाजा में रह रहे लोगों की सहायता करने की अपील की है. 

भारत फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाएं: AIMIM चीफ

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना शैतान से कर दी. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि वह गाजा के लोगों की मदद करें और उनके साथ एकजुटता दिखाएं. असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हम जिंदा कौम हैं, जब तक हम जिंदा हैं तो दुनिया जिंदा है. 

दोनों तरफ के लोगों की हुई मौत 

गौरतलब हो कि इस युद्ध में अब तक 2215 फिलिस्तीनी जान गंवा चुके हैं, जबकि घायलों की संख्या 8,714 है. यह सभी लोग गाजा में हुए इजरायली सेना के द्वारा हमले में घायल हुए हैं. मृतकों में करीब 700 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, इजरायल की बात करें तो अब तक युद्ध में 1300 लोगों की मौत हो चुकी है और 3400 लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि फिलिस्तीन अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्टपति जो बाइडेन से कहा है कि हमें गाजा पट्टी में मानवीय कॉरीडोर खोलने के इजाजत दी जाए ताकी लोगों तक खाना और ईंधन पहुंचाया जा सके. 

calender
15 October 2023, 09:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो