एम्सटर्डम में इजरायली फुटबाल फैंस पर हमला, यहूदियों को निशाना बनाकर किया अटैक, 5 घायल 62 गिरफ्तार-VIDEO

Israeli football fans attacked in Amsterdam:एम्सटर्डम में चल रहे फुटबॉल मैच के दौरान इजरायली फुटबॉल फैंस पर यहूदी समुदाय से नफरत करने वाले लोगों ने हमला किया है. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए और पुलिस ने 62 लोगों को गिरफ्तार किया है.

calender

Israeli football fans attacked in Amsterdam: नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में एक फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां यहूदी फुटबॉल फैंस को निशाना बनाते हुए इजरायली समर्थकों पर हमला किया गया है. इस घटना में कई इजरायली घायल हुए हैं. एम्सटर्डम पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि फुटबॉल मैच के बाद यहूदी विरोधी दंगाइयों ने इजरायली समर्थकों पर हमला किया, जिसके कारण 5 लोग घायल हो गए.  सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  पुलिस ने घटना के बाद बताया कि अब तक इस मामले में 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. एक पोस्ट में पुलिस ने कहा कि वह हिंसा की अलग-अलग घटनाओं की जांच कर रही है, हालांकि घायल हुए लोगों और हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

 

यूरोपा लीग मैच के बाद हुई हिंसा

इस घटना से पहले, एम्सटर्डम नगर प्रशासन, पुलिस और अभियोजन कार्यालय ने एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया कि एजेक्स और मैकाबी तेल अवीव टीमों के बीच हुआ यूरोपा लीग का मैच बहुत ही विवादास्पद था.  इस मैच के दौरान मैकाबी के समर्थकों को निशाना बनाते हुए कई हिंसक घटनाएं हुईं. 

इजरायली और यहूदी समुदाय पर बढ़ते हमले

गाजा और लेबनान में हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल के गंभीर पलटवार के बाद, दुनिया भर में यहूदी समुदाय इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं. हाल ही में एम्सटर्डम में हुए फुटबॉल मैच में इजरायली समर्थकों पर हमला हुआ, लेकिन इससे पहले ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस में भी यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर हमले किए गए थे. कई बार इन हमलों में चाकू और अन्य धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. First Updated : Friday, 08 November 2024