बलूचिस्तान पर झूठ बोल रहा पाकिस्तान? BLA का दावा- 100 से ज्यादा सैनिक ढेर, सेना छिपा रही सच्चाई
बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर BLA ने हमला किया, जिसमें पाकिस्तानी सेना और संगठन के दावे अलग-अलग है. BLA ने 100 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने का दावा किया, जबकि पाकिस्तानी सेना ने 28 सैनिकों की मौत की बात कही. BLA ने पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन खत्म होने के दावे को झूठा बताया और कहा कि जंग अब भी जारी है.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले को लेकर अलग-अलग दावे लगातार सामने आ रहे हैं. जहां पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन खत्म होने का ऐलान किया है, वहीं बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इसका खंडन किया है. BLA का कहना है कि जंग अभी भी जारी है और उन्होंने 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है.
BLA ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सेना मौतों के सही आंकड़े छिपा रही है ताकि उनके जवानों का मनोबल ना टूटे. दूसरी ओर, पाकिस्तानी सेना दावा कर रही है कि उन्होंने 340 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया है और इस हमले में 28 सैनिक मारे गए हैं.
BLA ने पाकिस्तानी सेना के दावे को बताया झूठा
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तान के ISPR का ऑपरेशन खत्म होने का दावा पूरी तरह से झूठा है. हमारी लड़ाई अभी भी जारी है. पाकिस्तानी सेना अब तक 100 से ज्यादा मारे गए सैनिकों के नाम और फोटो सार्वजनिक नहीं कर पाई है.
BLA ने ये भी कहा कि 33 बलूच लड़ाकों के नाम और तस्वीरें भी अब तक जारी नहीं की गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, BLA ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें ट्रेन पर हमले के बाद दर्जनों उग्रवादी छिपी जगहों से बाहर आते हुए दिख रहे हैं.
440 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन पर हमला
ये हमला उस समय हुआ जब करीब 440 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी. गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों में स्थित एक सुरंग के पास BLA के उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया. उन्होंने ट्रेन पर अंधाधुंध गोलीबारी की और यात्रियों को बंधक बना लिया. इस हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बड़ा ऑपरेशन चलाना पड़ा, जो करीब दो दिनों तक चला. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उन्होंने ऑपरेशन के दौरान ट्रेन में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.